21 लीटर ओडिसा ब्रांड जेब्रा/हिरण छाप (महुआ) शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार।
सायबर सेल एवं चैकी बुदेंली की संयुक्त कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
कि दिनांक 15.07.2023 को जरिये मुखबिर की सूचना मिला कि ग्राम चरोदा जोंक नदी के पास जहां एक व्यक्ति जोंक नदी किनारे महुआ पेड़ के नीचे एक प्लास्टिक की बोरी मे उड़ीसा ब्रांड जेब्रा/हिरण छाप देशी शराब बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा सायबर सेल महासमुन्द तथा चौकी बुंदेली पुलिस की टीम को त्वरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
जिस पर टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका जोंक नदी किनारे महुआ पेड़ के नीचे एक व्यक्ति उड़ीसा ब्रांड जेब्रा/हिरण छाप देशी शराब बिक्री कर रहा था जिसे घेराबदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) राधेश्याम पटेल पिता धरम सिंग पटेल उम्र 52 वर्ष ग्राम नदी चरोदा चैकी बुंदेली थाना तेंदुकोना का निवासी होना बताये।
जिसका तलाशी लिया गया। जिसके पास एक प्लास्टिक की बोरी मे उड़ीसा ब्रांड जेब्रा/हिरण छाप देशी शराब मिला। आरोपी को महुआ शराब रखने या बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया । जिनके द्वारा वैध दस्तावेज नही होना लेख पेश किया गया। आरोपी के पास से उड़ीसा ब्रांड अवैध शराब (महुआ) कुल 21 लीटर जेब्रा/हिरण छाप देशी शराब 5250 रु. को जप्त कर थाना तेन्दूकोना में आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, चौकी बुंदेली प्रभारी सउनि. बसंत पाणिग्राही, प्रआर. महेंद्र सिंह ठाकुर, आर छत्रपाल सिन्हा,मुकेश चंद्राकर आर. गोपीचंद ध्रुव, मोती राम दीवान चौकी बुदेंली के द्वारा की गई है।
हेमसागर यादव जी की ख़बर