महासमुन्द जिले के 03 थानों के प्रकरणों में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन करते 04 आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द जिले के 03 थानों के प्रकरणों में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन करते 04 आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द जिले के 03 थानों के प्रकरणों में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन करते 04 आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द जिले के 03 थानों के प्रकरणों में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन करते 04 आरोपी गिरफ्तार 


03 प्रकरणों के आरोपियों से लगभग 75 लीटर अवैध शराब जप्त।

सायबर सेल एवं थाना पटेवा व पिथौरा एवं चौकी भवरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले तथा अवैध शराब परिवहन करने वालों के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण, मादक पदार्थ परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही थी।

कि चौकी भवरपुर क्षेत्र में (01) दिनांक 22.07.2023 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि दो व्यक्ति मोटर सायकल से ग्राम दलदली की ओर अवैध रूप से हाथ भठ्ठी महुआ शराब को परिवहन करने वाले है कि उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा सायबर सेल की टीम एवं चैकी भवरपुर की टीम को त्वरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर ग्राम दलदली पानी टंकी के पास पहुंचकर घेराबंदी कर 02 व्यक्ति को अवैध शराब परिवहन करते पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) मनबोध यादव पिता जीरालाल यादव उम्र 38 वर्ष सा. ग्राम लिमदरहा चौकी भवरपुर एवं (02) चेतन जगत पिता जगदीश जगत उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम लिमदरहा चौकी भवरपुर का निवासी होना बताये। आरोपी के कब्जे से एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर प्लास्टिक झिल्ली में भरा हुआ करीबन 50 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जुमला 50000 एमएल कीमती 10000 रूपये एवं 01 नग एचएफ डीलक्स मोटर सायकल कीमती 35000 रूपये कुल जुमला कीमती 45000 रूपये को जप्त कर आरोपीयों के विरूध्द थाना बसना में अपराध/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

(02) इसी प्रकार थाना पिथौरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.07.2023 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम कसहीबाहरा एनएच 53 रोड किनारे स्थित यादव ढाबा में अवैध रूप से शराब बेच रहा है कि उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना पिथौरा की टीम को त्वरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम टीकेश्वर यादव पिता पुनुराम यादव उम्र 43 वर्ष सा. कसहीबाहरा थाना पिथौरा का निवासी होना बताया। आरोपी के ढाबा का तलाशी देने पर 05 लीटर वाली पीला रंग की जरीकेन में भरा हुआ लगभग 05 लीटर देशी महुआ शराब, 11 पौवा अंग्रेजी गोवा विस्की एवं 09 पौवा देशी शराब कुल 8 लीटर 600 एमएल अवैध शराब कीमती 3040 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना पिथौरा में अपराध/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

(03) इसी प्रकार थाना पटेवा के क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.07.23 को मुखबिर सुचना मिली की थाना पटेवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचरी पटेवा एक एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है कि उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना पटेवा की टीम को त्वरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम कुमार मन्नाडे पिता लाभाराम मन्नाडे उम्र 55 वर्ष सा. ग्राम पचरी थाना पटेवा की निवाशी होना बताई। आरोपी के दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में रखे रखे 63 पौवा देशी शराब प्लेन व 05 पौवा गोवा विस्की शराब एवं 05 लीटर देशी महुवा शराब कुल 17.240 एमएल शराब की कीमती 7960 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना पटेवा में अपराध/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु.) सरायपाली  अभिषेक केसरी व अनु0अधिकारी (पु.) पिथौरा प्रेमलाल साहू के निर्देशन में थाना पटेवा प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र नाग,थाना पिथौरा प्रभारी निरीक्षक शसांक पौराणिक,सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन,चौकी भंवरपुर प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र विजयवार,आरक्षक मुकेश चंद्राकर,विजय जांगड़े,कामता आवडे,छत्रपाल सिन्हा,सौरभ तोमरव तथा अन्य थाना स्टाफ के द्वारा की गई है।



हेमसागर यादव जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3