छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ जिला कांकेर का शपथ ग्रहण समारोह 02 जुलाई 2023 को कांकेर में
कांकेर: छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ जिला उत्तर बस्तर कांकेर का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया हैं प्रदेशाध्यक्ष माननीय गुरुदास मानिकपुरी जी के नेतृत्व में दिनांक 02 जुलाई 2023 दिन रविवार को सुबह 10:00 से गोंडवाना सामाजिक भवन भीरावाही कांकेर में आयोजित किया गया है जिसमें लोक कलाकार कल्याण संघ द्वारा पर निवेदन किया गया है कि कांकेर जिले के कलाकार जिसमें (मांदरी दल, लोक मंच एवं मानस मंच के कलाकार साथी के साथ अन्य विधाओं के कलाकार ) साथी अपना कीमती समय निकाल कर आप सभी बैठक में अवश्य शामिल होवें साथ ही साथ संगठन को किस प्रकार से मजबूती प्रदान किया जाएगा इसके संबंध में भी चर्चा किया जायेगा समस्त प्रदेश कार्यकारिणी के सानिध्य में सम्पन्न होना हैं और समस्त कलाकार साथियों से विशेष अपील कि आप अपना किमती समय निकालकर इस बैठक में अवश्य उपस्थित होवें और अपने आसपास, अपने साथी कलाकार को इस बैठक में आवश्यक रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित करें संघ के तरफ से सभी जिलापदाधिकारी एवं ब्लॉक पदाधिकारीयों की उपस्थिति के लिए निवेदन किया है यह जानकारी मिडिया प्रभारी विकास राजु नायक ने दी |