"हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति " का एक और सहयोग
लौह नगरी दल्ली राजहरा के उपेक्षित सरकारी स्कूल जोकि पंडर दल्ली के वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड में संचालित है l जिसमें कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला की दो स्तर की कक्षाएं लगती है l जिसमें लगभग 150 बच्चे पढ़ाई करते हैं l सभी बच्चे श्रमिक वर्ग से संबंध रखते हैं कई बच्चे ऐसे है जो स्कूल के लिए जूता मोजा बैग खरीद नहीं पाते l इन बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हमारे संस्था सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति ने इन्हें स्कूल बैग जूता और मोजा देने के लिए दल्ली राजहरा के सहयोग कर्ताओं से स्वयं मिलकर एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क स्थापित किया l हमारे इस महाअभियान को बहुत लोगों ने सराहा तथा आशीर्वाद स्वरुप हमें ₹68300 का सहयोग प्राप्त हुए l
आगामी 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को बच्चों के लंच ब्रेक के बाद दोपहर 12:30 स्कूल प्रांगण के पास हम लोगों ने दोनों स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग जूता एक जोड़ी मोजा एक नग काफी एक पेन एवं पहली और दूसरी के बच्चों के लिए एक पेंसिल देंगे l जिसमें हमें प्रोत्साहित करने वाले सभी दानदाताओं सहयोग कर्ताओं को "हमर सुघर पंडर दल्ली सेवा समिति" की ओर से सादर आमंत्रित करते हैं l हमारे इस महाअभियान को आगे बढ़ाने के लिए श्री राजेश कुमार नांदुलकर सर जी (वन परिक्षेत्र अधिकारी दल्ली राजहरा) के द्वारा स्कूल जूता मोजा के लिए विशेष सहयोग मिला l सभी दानदाताओं के द्वारा हमारे इस महाअभियान के लिए एक से बढ़कर एक सहयोग राशि प्राप्त हुए हैं l जिन्होंने हमारी भावनाओं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता एवं पिताजी के सहयोग करने में हम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं से दो कदम आगे चलकर हमें धनराशि दी l उन सभी सहयोग कर्ताओं को हम लोग हृदय से धन्यवाद देते हैं तथा उम्मीद रखते हैं कि आगे भी आप सबका हम पर आशीर्वाद बना रहे l शुभ होंडा के संचालक की ओर से स्कूल प्रांगण में रात्रि में होने वाले अंधेरा को दूर करने के लिए दोनों हाई मास्क लाइट का सहयोग किए हैं जिसकी लागत लगभग ₹3000 की है
सभी सहयोग कर्ता जो हमें सहयोग किए हैं वह हैंl
राजेश कुमार नांदुलकर
राजहरा परिवहन संघ
डॉक्टर चतुर्वेदी
पुरोबी वर्मा
डॉ माथुर माताजी
एस पी सिंह
नाविक
पटले
सुरेंद्र रामटेके
में. राज ज्वेलर्स
विकास गजभिए
कौर भाभी
किशोर साहू
बचित्तर सिंह संधू
धनराज साहू
संजय जैन
चुन्नीलाल
शेखर रेड्डी
महेंद्र सिंह कछवाहा
यस रजा सर
बाबा खान स्मृति
श्री राकेश बांदे
टुकु मोहंती
आरोग्य हॉस्पिटल
विजय कुमार शर्मा (पत्रकार)
रोहित साहू
मनन कुमार
दामिनी साहू
ज्योति मैडम
गुप्त दान के रूप में
सिरपुरकर सर
जगराम उपाध्याय
आरके ठाकुर
अशोक कुमार सिन्हा
रुद्र कुमार यादव
मेरी मैम
मैथ्यू सर
रामटेके सर
में अरिहंत प्लाई
अतुल कालेश सर
नवीन साहू
मनन सर
दिनेश साहू
ओ पी शर्मा
संध्या रानी वर्मा
किशोर कुमार कराडे
चेतन लाल साहू धन्यवाद !