छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर देने वाला आज का दिन, एससीएसटी वर्ग के युवाओं को नग्न होकर करना पड़ रहा प्रदर्शन: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप
आदिवासी और दलित विरोधी है भूपेश सरकार, सीएम भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के साथ दें इस्तीफा: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप
प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा कर रही भूपेश सरकार, दलितों का मारा जा रहा हक: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप
फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर बड़े-बड़े पदों पर नौकरी कर रहे लोग, अबतक क्यों नहीं हुई कोई कार्रवाई: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप
रायपुर: राजधानी रायपुर में एससी-एसटी फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले को लेकर युवाओं ने नग्न होकर प्रदर्शन किया। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए शर्मसार कर देने वाला दिन है। भूपेश सरकार में अब छत्तीसगढ़ के एससीएसटी वर्ग के युवाओं का नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। यह आदिवासी, दलित और जनता विरोधी सरकार है। यह 23 सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरकार के रवैया, गलत नीतियों और भ्रष्टाचार से तंग आकर युवाओं को नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
हुपेंडी ने कहा, यह कलंकित कर देने वाला दिन है। अगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में थोड़ी सी भी लाज बची है तो उन्हें अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। अन्यथा इस दिन को छत्तीसगढ़ के लोग भूलने वाले नहीं हैं। भूपेश सरकार लगातार प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा कर रही है। फर्जी प्रमाण पद के आधार पर लोग बड़े-बड़े पद पर पदस्थ हैं। भूपेश सरकार में युवाओं कि हमारा हक मारा जा रहा है। जांच के बाद कई लोगों के फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने का पता चला, लेकिन भूपेश सरकार ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
हुपेंडी ने कहा कि एससीएसटी वर्ग के युवाओं ने 2022 में भी मामले को लेकर 10 दिनों का आमरण अनशन किया था, लेकिन भूपेश सरकार ने अब तक फर्जी जाति मामले में नौकरी कर रहे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि 3 साल पहले ही फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे लोगों को बर्खास्त करने का आदेश जारी हो चुका है। बावजूद इसके अभीतक लोग नौकरी में जमे हुए हैं। आज भूपेश सरकार के लचर व्यवस्था और उदासीन रवैया को देखते हुए युवाओं को विवश होकर नग्न प्रदर्शन किया। उन्होंने भूपेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए।