मोदी की सभा में शामिल होने आ रहे कार्यकर्ताओं की बस हुई हादसे का शिकार...2 की मौत
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर आने वाले हैं। आज छत्तीसगढ़ को 76 हजार करोड़ की सौगात मिलने जा रही है। इस दौरान पीएम मोदी एक बड़ी सभा भी करने वाले हैं। प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अन्य जिलों से भी आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि मोदी की सभा में शामिल होने के लिए आ रही एक बस सड़क हादसा का शिकार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर से सभा में लोगों को लेकर आ रही बस रतनपुर के बेलतारा के पास ट्रेलर से टकरा गई। इस बादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत 12 लोग घायल हो गए हैं।
यह बस अंबिकापुर से राजधानी रायपुर आ रही थी। इसी दौरान बेलतरा के पास हाइवे में एक हाइवा ने बस को जबरदस्त टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस में 40 लोग सवार थे।