मिडिल स्कूल खुशरूपली के शिक्षकों ने किया पालक संपर्क
गुरुवार को मिडिल स्कूल के शिक्षक प्रेमचंद डड़सेना और श्री धीरज तिवारी द्वारा शाम को पालकों से संपर्क किया गया। शिक्षको द्वारा जामगांव में बच्चो और पालकों से मिलकर पढ़ाई लिखाई संबंधी जानकारी दी गई। पालकों को बताया गया कि स्कूल में सभी विषयों की पढ़ाई शुरू हो गई है। साथ ही बच्चों को घर में नियमित अध्यापन करने को कहा गया। पालकों को बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई । साथ ही सभी बच्चों का बैंक खाता खोलने को कहा गया ताकि उनकी छात्रवृत्ति प्राप्त हो सके। बच्चो को घरेलू गतिविधि की भी जानकारी ली गयी।
नैतिक शिक्षा के तहत बच्चो मानस पाठ, हनुमान चालीसा का पठान और माता पिता को नियमित प्रणाम करने को कहा गया। कुछ दिनों बाद बच्चो के पढ़ाई के उन्नति को लेकर पुनः सम्पर्क करने की बात कही गयी । बहुत ही बढ़िया और सकारात्मक बातों पर चर्चा हुई। पालकों और शिक्षकों ने बच्चो के विकास के लिए मिलकर सामूहिक प्रायस करने की बात को स्वीकार किया।