दुर्ग नगर निगम में कमीशनखोरी की शिकायत पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिया एक्शन
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र प्रेषित कर दुर्ग नगर निगम में व्याप्त कमीशनखोरी पर कार्यवाही की मांग किया था।जिसपर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए इस पर कार्यवाही बाबत प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव मुकुल दीक्षित को अग्रेषित किया था,अवर सचिव मुकुल दीक्षित ने मामले पर कार्यवाही के लिए छत्तीसगढ़ के लोक शिकायत निवारण विभाग के प्रभारी अधिकारी के.एम अग्रवाल को अग्रेषित किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र प्रेषित कर बताया था कि महापौर द्वारा दुर्ग नगर निगम की पेयजल सप्लाई व्यवस्था को लक्ष्मी इंजीनियरिंग को देना संदेहास्पद है।दुर्ग नगर निगम कमीशनखोरी का अड्डा बन गया है।दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में तीन फ़िल्टर प्लांट से पेयजल सप्लाई होती है।जिसका संचालन लक्ष्मी इंजीनियरिंग नामक उसी कंपनी को दिया गया है जिसपर अमृत मिशन में लेटलतीफी एवं गड़बड़ी के आरोप हैं।