शिव चबूतरा निर्माण के उपरांत वार्ड वासियों के द्वारा शिवलिंग स्थापना के समय पूजा अर्चना की गई
वार्ड नंबर 12 दल्ली - राजहरा के युवा पार्षद यंगेश देवांगन ने अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से मिलने वाली पार्षद मानदेय राशि से अपने वार्ड में अनेक काम करवाए हैं l जिसमें है वार्ड नंबर 12 में 7 स्थानों पर शिवलिंग चबूतरा का निर्माण जिसमे से एक जगह पर पक्की बाउंड्री वॉल तथा लोहे के दरवाजा लगाया गया है l छह स्थानों पर बैठने के लिए पक्की स्लैब लगाया गया है l तथा वार्ड में पड़ने वाले 16 स्ट्रीट लाइट के खंभों में एलईडी बल्ब अपने पार्षद मानदेय राशि से लगाया है l वार्ड में बनने वाले शुलभ शौचालय के निर्माण के समय अपने खर्चे पर 28 पिकअप एवं 8 माजदा शौचालय के गड्ढे से निकलने वाली मिट्टी को अपने खर्चे से उठा कर गड्ढे को साफ साथी कराया गया l अनेकों बार जेसीबी ट्रैक्टर व डीजल वाल के सहयोग से वार्ड में के बीचो बीच पड़ने वाली स्टेट हाईवे लाइन की मरम्मत कराया गया l पार्षद के द्वारा वार्ड के अंदर यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो शोकाकुल परिवार को सहायता स्वरूप 1 क्विंटल चावल दिया जाता है l वार्ड पार्षद यंगेश देवांगन के मार्गदर्शन में एवं वार्ड वासियों के सहयोग से वार्ड में दो बार श्रीमद्भागवत महापुराण कथा कराया गया l सरकारी स्कूल केलाबाड़ी में किचन के पास फ्लोरिंग कर वहां से निकलने वाली कीचड़ से मुक्ति दिलाया है l वार्ड में ही एक पीपल के पेड़ पर चबूतरा बनाकर उसे आकर्षक बना दिया है ताकि लोग वहां पर बैठ सके l युवा पार्षद यंगेश देवांगन का यह दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद में पहला कार्यकाल है l वार्ड नंबर 12 में प्रथम बार चुनाव जीतकर पार्षद बने हैं l यह अन्य पार्षदों के लिए एक उदाहरण है l जो चुनाव के समय जनता का विश्वास जीतकर पार्षद तो बन जाते हैं पर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर जनता के सामने आते ही नहीं है l नाममात्र कर पार्षद बन जाते हैं