शिव चबूतरा निर्माण के उपरांत वार्ड वासियों के द्वारा शिवलिंग स्थापना के समय पूजा अर्चना की गई

शिव चबूतरा निर्माण के उपरांत वार्ड वासियों के द्वारा शिवलिंग स्थापना के समय पूजा अर्चना की गई

शिव चबूतरा निर्माण के उपरांत वार्ड वासियों के द्वारा शिवलिंग स्थापना के समय पूजा अर्चना की गई

शिव चबूतरा निर्माण के उपरांत वार्ड वासियों के द्वारा शिवलिंग स्थापना के समय पूजा अर्चना की गई


वार्ड पार्षद होने का हक अदा कर रहे हैं यंगेश देवांगन
 
वार्ड नंबर 12 दल्ली - राजहरा के युवा पार्षद यंगेश देवांगन ने अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से मिलने वाली पार्षद मानदेय राशि से अपने वार्ड में अनेक काम करवाए हैं l जिसमें है वार्ड नंबर 12 में 7 स्थानों पर शिवलिंग चबूतरा का निर्माण जिसमे से एक जगह पर पक्की बाउंड्री वॉल तथा लोहे के दरवाजा लगाया गया है l छह स्थानों पर बैठने के लिए पक्की स्लैब लगाया गया है l तथा वार्ड में पड़ने वाले 16 स्ट्रीट लाइट के खंभों में एलईडी बल्ब अपने पार्षद मानदेय राशि से लगाया है l वार्ड में बनने वाले शुलभ शौचालय के निर्माण के समय अपने खर्चे पर 28 पिकअप एवं 8 माजदा शौचालय के गड्ढे से निकलने वाली मिट्टी को अपने खर्चे से उठा कर गड्ढे को साफ साथी कराया गया l अनेकों बार जेसीबी ट्रैक्टर व डीजल वाल के सहयोग से वार्ड में के बीचो बीच पड़ने वाली स्टेट हाईवे लाइन की मरम्मत कराया गया l पार्षद के द्वारा वार्ड के अंदर यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो शोकाकुल परिवार को सहायता स्वरूप 1 क्विंटल चावल दिया जाता है l वार्ड पार्षद यंगेश देवांगन के मार्गदर्शन में एवं वार्ड वासियों के सहयोग से वार्ड में दो बार श्रीमद्भागवत महापुराण कथा कराया गया l सरकारी स्कूल केलाबाड़ी में किचन के पास फ्लोरिंग कर वहां से निकलने वाली कीचड़ से मुक्ति दिलाया है l वार्ड में ही एक पीपल के पेड़ पर चबूतरा बनाकर उसे आकर्षक बना दिया है ताकि लोग वहां पर बैठ सके l युवा पार्षद यंगेश देवांगन का यह दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद में पहला कार्यकाल है l वार्ड नंबर 12 में प्रथम बार चुनाव जीतकर पार्षद बने हैं l यह अन्य पार्षदों के लिए एक उदाहरण है l जो चुनाव के समय जनता का विश्वास जीतकर पार्षद तो बन जाते हैं पर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर जनता के सामने आते ही नहीं है l नाममात्र कर पार्षद बन जाते हैं

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3