आधे शहर में नही खुला नल,बारिश में भी बार बार जल संकट के लिए विधायक अरुण वोरा जिम्मेदार वजह जलकुंभी व कचड़े से भरे पुलगांव नाला की सफाई नहीं होना–दिनेश देवंगन पूर्व सभापति

आधे शहर में नही खुला नल,बारिश में भी बार बार जल संकट के लिए विधायक अरुण वोरा जिम्मेदार वजह जलकुंभी व कचड़े से भरे पुलगांव नाला की सफाई नहीं होना–दिनेश देवंगन पूर्व सभापति

आधे शहर में नही खुला नल,बारिश में भी बार बार जल संकट के लिए विधायक अरुण वोरा जिम्मेदार वजह जलकुंभी व कचड़े से भरे पुलगांव नाला की सफाई नहीं होना–दिनेश देवंगन पूर्व सभापति

आधे शहर में नही खुला नल,बारिश में भी बार बार जल संकट के लिए विधायक अरुण वोरा जिम्मेदार वजह जलकुंभी व कचड़े से भरे पुलगांव नाला की सफाई नहीं होना–दिनेश देवंगन पूर्व सभापति


सोमवार को हुई आधे दिन की बारिश के चलते शिवनाथ नदी की बाढ़ के कारण मंगलवार को शहर के आधे वार्डो में पानी सप्लाई बाधित हुआ इससे पहले भी विगत एक पखवाड़ा पूर्व दो दिन की बारिश के बाद 42 MLD इंटकवेल में कचरा फसने के चलते दो दिनों तक पानी आपूर्ति नहीं हुआ इस प्रकार थोड़ी थोड़ी बारिश में शहर मे बार-बार पानी की आपूर्ति बाधित होने पर निगम के पूर्व सभापति व बीजेपी प्रवक्ता दिनेश देवांगन ने विधायक अरुण वोरा को सीधे पर जिम्मेदार बताते हुए कहा की इसका मुख्य कारण जलकुंभी व कचड़ो से पटे पुलंगाव नाला की विगत 5वर्षो में सफाई नहीं होने तथा नाला डायवर्सन कार्य पूर्ण नहीं होना मुख्य वजह है लेकिन विधायक वोरा के नियंत्रण में चल रहे निगम महापौर धीरज बाकलीवाल व कांग्रेसी परिषद को संकट के पूर्व स्मस्यायो का निराकरण का अनुभव नहीं होने व 20वर्ष बाद में मिले सत्ता सुख मे मशगूल होने के कारण जनता पानी के लिए तरसती है।
 

     

इस संबंध में जारी बयान में पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने कहा कि पहले भाजपा शासनकाल में बारिश पूर्व शहर के हर छोटी बड़ी नाला नालियों का विशेष गैंग के जरिए सफाई की जाती थी जिसमे पुलगांव नाले को भी सिंचाई विभाग व नगर निगम की तालमेल से सफाई कराई जाती थी किंतु शहर के बड़े हिस्से का गंदा पानी केला बाड़ी कसारीडीह नाला के माध्यम से बहते हुए गंजपारा वार्ड 37 की सीमा से होकर पुलगांव नाला में मिलते है जिसमे वर्तमान में नदी तक 5 सौ मीटर का पूरा नाला जलकुंभी व कचड़ों से अटा पड़ा है जिसकी सफाई अंतिम बार 5 वर्ष पूर्व तत्कालीन वार्ड के पार्षद शिव नायक की मांग पर की गई थी जिसमें निगम में सत्ता परिवर्तन के बाद से नाला सफाई नहीं होने और अमृत मिशन के तहत एक करोड़ की लागत से विगत 4 वर्ष से चल रहे नाला डायवर्सन कार्य पूर्ण नही होने का खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है और यही वजह की अब थोड़ी थोड़ी बारिश में नाले में भरे जलकुंभी और कचरे बहकर बार बार इंटक वेल में फंस रहे है 

जिसके कारण शिवनाथ नदी का पानी निर्बाध गति से फिल्टर प्लांट तक नहीं पहुंच रहा है और पानी टंकिया भर नहीं पाने के चलते गर्मी की तरह बरसात में भी बार बार जल संकट हो रहे है किंतु विधायक अरुण वोरा से लेकर निगम प्रशासन सभी हाथ हाथ पर धरे बैठे है लोग पानी के लिए तरस रहे है लेकिन भाजपा इस मुद्दे पर चुप नही बैठेगी बल्कि 20जुलाई को होने वाले कांग्रेस विधायक वोरा के खिलाफ प्रदर्शन में जोर शोर से उठाएगी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3