‘‘ शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में आयोजित किया गया जनभागीदारी प्रबंधन समिति का बैठक ’’

‘‘ शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में आयोजित किया गया जनभागीदारी प्रबंधन समिति का बैठक ’’

‘‘ शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में आयोजित किया गया जनभागीदारी प्रबंधन समिति का बैठक ’’

‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में आयोजित किया गया जनभागीदारी प्रबंधन समिति का बैठक’’



शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में दिनांक 24.07.2023 को जनभागीदारी प्रबंधन समिति का बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विकास के लिए आवश्यक विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में माननीय विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री कुंवर सिंह निषाद को इस महाविद्यालय में नवीन स्नातकोत्तर स्तर पर एम.कॉम.एवं स्नातक स्तर में गणित, भौतिकी, जन्तुविज्ञान एवं हिन्दी साहित्य विषय आरंभ करने के उनके प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस बैठक में आगामी दिनों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, खेल मैदान समतलीकरण और साइकल स्टैण्ड निर्माण करने के लिए बजट की स्वीकृति शासन से प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया गया। महाविद्यालय में अतिरिक्त पद सृजन - ग्रंथपाल, क्रीडाधिकारी एवं सहायक ग्रेड - 1 पद के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में माननीय विधायक महोदय ने महाविद्यालय के समग्र विकास एवं बेहतर अध्ययन-अध्यापन के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस बैठक की अध्यक्षता जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय साहू ने किया। इस बैठक में जनभागीदारी प्रबंधन समिति के सदस्य दिलीप यादव, जागेश्वर कुर्रे, सलीम खान, फैज बख्श, नरेन्द्र सेन, विजय कुमार कश्यप, सतीश महोबिया,  अविनाश साहू, संतू पटेल एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले, डी.एस.सहारे एवं आर.पी.निषाद सम्मिलित हुए एवं महाविद्यालय के विकास हेतु अमूल्य सुझाव दिये। इस बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने जनभागीदारी प्रबंधन समिति का स्वागत किया एवं वित्त वर्ष 2023.24 के आय-व्यय का रूपरेखा अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3