शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पंडर दल्ली में है समस्याओं का अंबार.
श्रमिक बस्ती पंडर दल्ली में सरकार की ओर से संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूल है जिसमें लगभग 150 बच्चे पढ़ाई करते हैं l शासन की ओर से उपेक्षित स्कूल में समस्याओं का अंबार है स्कूल में अंदर जाते ही बाये ओर जर्ज ईट और खपरैल का भवन हैं l जहां पहले कक्षा लगा करता था l वर्तमान स्थिति में कभी भी गिर सकता है l मिडिल स्कूल में एक कमरा ऐसी स्थिति में है जिसकी दीवाल चारों तरफ से क्रेक हो चुका है l छत से पानी टपकता है l स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शौचालय नहीं है l
स्कूल में पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था के लिए नल तो है लेकिन उसमें मोटर नहीं लगा हुआ है जिसके कारण पीने का पानी के लिए बच्चों को दूर जाना पड़ता है या इसी पानी से ही अपना प्यास बुझाना पड़ता है l स्कूल में दो कमरे ऐसे हैं जहां पूर्व माध्यमिक शाला का कक्षा लगता है l मार्च माह में पीडब्ल्यूडी के द्वारा टाइल्स लगाने के लिए ठेकादार को दिया गया था l जिसे ठेकेदार के द्वारा. रूम को खोद कर ऐसे ही छोड़ दिया गया है l स्कूल प्रांगण में रखें 15 बोरी सीमेंट पत्थर में तब्दील हो चुकी है l स्कूल में बच्चे पढ़ने के लिए आ रहे हैं लेकिन रूम के खराब हालत के कारण बरामदे में ही बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं l
इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से भी जानकारी चाही गई l उन्होंने बताया कि स्कूल के कमरे मरम्मत का काम pwd के द्वारा किया जा रहा है l लेकिन काम क्यों अधूरा है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है l पालक शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष जीवन लाल साहू ने कहा कि एक ओर सरकार बच्चों की शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए आत्मानंद जैसे सरकारी स्कूल का विकास कर रहे हैं उसमें लाखों रुपया खर्चा कर रहे हैं l लेकिन जिस स्कूल में बच्चे पढ़ाई करते हैं उसे नजरअंदाज कर बर्बाद होने के लिए छोड़ दे रहे हैं l