देशी महुआ शराब निर्माण करतेे 3 आरोपी गिरफ्तार। बी. के. बाहरा के जंगल में देशी महुआ शराब का जखीरा मिला

देशी महुआ शराब निर्माण करतेे 3 आरोपी गिरफ्तार। बी. के. बाहरा के जंगल में देशी महुआ शराब का जखीरा मिला

देशी महुआ शराब निर्माण करतेे 3 आरोपी गिरफ्तार। बी. के. बाहरा के जंगल में देशी महुआ शराब का जखीरा मिला

देशी महुआ शराब निर्माण करतेे 3 आरोपी गिरफ्तार। बी. के. बाहरा के जंगल में देशी महुआ शराब का जखीरा मिला



आरोपियों के कब्जे से 530 लीटर अवैध महुआ देशी शराब जप्त।

03 नग एल.पी.जी. गैस सिलेंडर चूल्हा सहित जप्त

सायबर सेल एवं थाना खल्लारी की संयुक्त कार्यवाही
  
  
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री, देशी शराब निर्माण करने वालो पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तहत थाना प्रभारीगण क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर सतत् निगाह रखी जा रही है।
  
दिनांक 27.07.23 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम बी के बाहरा रामसागर पारा तालाब के उलट के पास कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध शराब बना रहे है। सूचना पर सायबर सेल एवं थाना खल्लारी की टीम मौके पर पहुचकर रेड की कार्यवाही किया गया। जहाॅ पर तीन व्यक्ति अवैध महुआ शराब बनातें मिले। जिनसे पूछताछ करने पर अपना 1.-नाम लक्ष्मीचंद नागवंशी पिता मिलऊ नागवंशी उम्र 22 वर्ष साकिन बी के बाहरा , 2- खेमराज मरकाम पिता कन्हैया लाल मरकाम उम्र 33 वर्ष सा. बोईरगांव, 3- बालाराम नागवंशी पिता बिसरू नागवंशी उम्र 26 वर्ष साकिन बी के बाहरा का होना बताये। आरोपियांे द्वारा घटनास्थल पर भारी मात्रा में अवैध महुआ देशी शराब का निर्माण कर रहे थे। जिसें अवैध महुआ देशी शराब निमार्ण करते रंगे हाथों पकड़ा गया। 
  
आरोपियों के कब्जें से (1) 5 लीटर वाली पीले रंग की प्लास्टिक जरीकेन 33 नग में पुरी भरी हुई अवैध महुआ शराब 495 लीटर, (2) 5 लीटर वाली 07 जरीकेन में पुरी भरी हुई महुआ शराब 35 लीटर कुल जुमला 530 लीटर (5,30,000 रूपयें) कीमती 159,000 रू., (3) खाली प्लास्टिक की 15 लीटर वाली 75 नग डिब्बा कीमती 1500 रू, (4). शराब बनाने की मशीन एवं एलुमिनियम की गंज 20 नग कीमती 10,000 रू. तथा एक स्टील गंजी कीमती 500 रू., (5) तीन नग भट्ठी छोटा-बडा कीमती 12,000रू., (6)तीन नग इंडेन गैस सिलेण्डर अधभरी कीमती 12,000 रू., (7)महुआ नापने का खण्डी, चाडी तथा छन्नी 1-1 नग जुमला कीमती 1,95,000 रू. जप्त कर आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने से उनके विरूद्ध थाना खल्लारी में अपराध धारा के तहत पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। 
  

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, थाना प्रभारी खल्लारी उमाशंकर तिवारी, उनि0 स्वराज त्रिपाठी, प्रआर मुकेश पटनायक, मिनेश ध्रुव, आर. संतोष सांवरा, चम्पलेश ठाकुर, विकास चंद्राकर, शुभम पाण्डेय, अभिषेक राजपूत एंव थाना खल्लारी टीम द्वारा की गई।  

गिरफ्तार आरोपीगण -

01. खेमराज मरकाम पिता कन्हैया मरकाम उम्र 35 वर्ष सा. बोईरगांव।

02. बालाराम नागवंशी पिता बिसरू उम्र 26 वर्ष सा. रामसागर पारा बी0के0 बाहरा। 

03. लक्ष्मीचंद नागवंशी पिता मिलाउ राम उम्र 22 वर्ष सा. रामसागर पारा बी0के0 बाहरा।


हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3