आज जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन उप स्वास्थ्य केन्द्र टाऊनशिप राजहरा में आयोजित किया गया
आज जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन उप स्वास्थ्य केन्द्र टाऊनशिप राजहरा में आयोजित किया गया.स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में में जानकारी दिया. यह पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा. परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय. "सही उम्र में शादी करें, सोच समझ कर बच्चे, मिलकर जिम्मेदारी निभाएं, बने पालक अच्छे" परिवार नियोजन के दो साधन है. स्थायी एवं अस्थायी. स्थायी साधन नसबंदी एवं अस्थायी साधन निरोध, गर्भनिरोधक गोली, छाया, अंतरा, कापर-टी, यह साधन सभी शासकीय अस्पताल में नि:शुल्क मिलता है. स्वास्थ्य कर्मचारियो एवं मितानिनो के द्वारा योग्य लक्ष्य दम्पतियो से गृह भेट करके परिवार नियोजन साधन के विषय में समझाइश देगें.
शासन के द्वारा महिला नसबंदी करवाने वाली हितग्राहियों को दो हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. पुरुष नसबंदी के हितग्राहियों को तीन हजार प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. जिला अस्पताल में नि:शुल्क नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियो एवं मितानिनो से सम्पर्क कर सकते हैं. आयोजन में सुपरवाइजर लता यादव स्वास्थ्य कर्मचारी करूणा सोमकुवर, आशा सोनी, हेमीन साहू, सीमा तिवारी, सारु पिस्दा, संजय यादव, कैलाश ठाकुर, संजय ठाकुर, रश्मि ठाकुर एवं मितानिनगण उपस्थित थे.