हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला पंडर दल्ली में अध्ययनरत बच्चों को किया गया स्कूल बैग पठन सामग्री का वितरण
दल्ली राजहरा के एक निस्वार्थ सेवा समिति हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग स्कूल जूता मोजा कॉपी पेन का वितरण का कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ l
कार्यक्रम के अतिथि मातृशक्ति डॉक्टर श्रीमती शिरोमणि माथुर जी समाज सेवी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुरोबी वर्मा , श्रीमती रश्मि अग्रवाल कैबिनेट सेक्रेटरी ऑल इंडिया लिलेंनस क्लब माताजी डॉ मोतीम चतुर्वेदीी, डॉक्टर संदीप चतुर्वेदी , किशोर कुमार साहू ,डी आर नावििक प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला शीला खांडेकर स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं रेख राज साहू राजेश्वरी सोंगर, साधना मानकर अभिलाषा जितेंद्र साहू जितेंद्र साहू उमेंद्र सहायक शिक्षक धन सिंह यादव सहायक शिक्षक , केसरी बाई सफाई कर्मचारी द्रोपति साहू बबीता साहू सावित्रीबाई रसोईया अन्य कर्मचारी उमा सेन , मीरा बाई उपस्थित रहे l
कार्यक्रम शुरुआत वीणा वादिनी मां सरस्वती के तस्वीर की पूजा अर्चना के बाद सरस्वती वंदना किया गया तथा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । स्वागत भाषण में समिति के अध्यक्ष जीवन लाल साहू ने कहा कि हमारे छोटे से लौह नगरी दल्ली राजहरा में कई निजी और शासकीय स्कूल है । निज़ी स्कूल के बच्चो के पालक या तो बीएसपी कर्मचारी होते हैं या फिर शासकीय नौकरी पेशा या बिजनेसमैन l उनके बच्चे टिप टॉप स्कूल बैग जूता मोजा टाई लगाकर स्कूल पढ़ाई करने जाते हैं lउसके विपरीत हमारे शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के अधिकतर माता पिता मजदूर वर्ग के हैं l जिनके बच्चों के लिए इस तरह की सुविधा देने में समस्या का सामना करना पड़ जाता है l इसको दूर करने के लिए मैंने अपनी बात अपने सेवा समिति के कमेटी के पास रखा l सभी ने मेरे बात का समर्थन किया तथा हम लोगों ने पूर्व की भांति फिर राजहरा के सहयोग कर्ताओं से व्हाट्सएप के माध्यम मोबाइल के माध्यम से एवं स्वयं जाकर उन्हें संपर्क किया l सहयोग कर्ताओं ने हमारी बात का समर्थन किया तथा हमे भरपूर सहयोग भी मिला वन विभाग के अधिकारी श्री राकेश कुमार नांदुरकर जी के द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए जूता मोजा एवं शुभ होंडा के संचालक की ओर से स्कूल में लगाने के लिए दो नग एलइडी स्ट्रीट लाइट का सहयोग मिला l मातृशक्ति डॉक्टर श्रीमती माथुर जी समाज सेवी श्रीमती पूरोबि वर्मा जी राजहरा परिवहन संघ की ओर से और राजहरा के व्यापारियों बीएसपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से हमें भरपूर सहयोग मिला l जिसके माध्यम से हम लोगों ने यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न कराएं l
अतिथि उद्बोधन में समाजसेवी डॉक्टर श्रीमति शिरोमणि माथुर ने कहा कि हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा समाज हित तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए जो मदद की जा रही है वह बहुत ही अनुकरणीय है lआज मैं छोटे-छोटे इन बच्चों को चेहरे में आए खुशियों को देखकर एक अलग प्रकार की अनुभूति महसूस कर रही हूं l जब हम बचपन में छोटे बच्चे होते थे और मम्मी पापा के पास किसी चीज की मांग के लिए हट करते थे और मांग के अनुरूप हमें वह चीज मिल जाता थी तो मन प्रफुल्लित हो जाते थे l आज वही स्थिति इन बच्चों के चेहरे में देख रही हूं l बच्चे सदा आगे बढ़े और पढ़े लिखे इसके लिए मैं जब भी जरूरत पड़े मदद करूंगी l
अतिथि उद्बोधन में समाजसेवी श्रीमती पुरोबी वर्मा जी ने कहा कि यह कहा जाता है कि आज के बच्चे कल के अच्छे नागरिक बनेंगे l मैं आप लोगों से उम्मीद करती हूं आप लोग अच्छे से पढ़ाई लिखाई कर उच्च पदों में आसीन होकर अपने गुरुजनों मां पिताजी का नाम रोशन करोगे l सेवा समिति के द्वारा किया गया कार्य एक अनुकरणीय काम है l समिति के लोगों ने जो सहयोग स्कूल के बच्चों के पठन सामग्री के लिए राजहरा वासियों से जो सहयोग मांग कर आज आप लोगों को दिया यह यह बहुत बड़ी सेवा है l मैं हमेशा इनकी सेवा भावना की कद्र करती हूं जब भी इन्होंने मुझे आवाज दी मैं मदद करती आई हूं तथा आगे भी मदद करते रहूंगी l
मंच संचालन भोज राम साहू ने किया उन्होंने हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा किए गए कार्यों का संक्षिप्त में विवरण दिया उन्होंने कहा कि समिति का गठन हम लोगों ने 10 जुलाई 2011 को एक माताजी श्रीमती रमकु बाई के घर निर्माण के समय किए थे l इस दिन राजहरा के सभी वर्गों से सहयोग राशि लेकर 170000 से ऊपर की राशि की लागत से 3 कमरे का मकान जिसमें किचन शौचालय एवं रहने के लिए कमरा बना कर दिए थे l माता जी के जरूरत के सभी सामग्री जिसमें सोने के लिए पलंग बिस्तर गद्दा तकिया कंबल साड़ी किचन सामग्री खाना बनाने तथा खाने के लिए बर्तन सभी दिए थे l 4 जुलाई 2011 को विधिवत भगवान सत्यनारायण की कथा एवं रामचरितमानस का पाठ करवा कर सभी सहयोग कर्ताओं के माध्यम से सोपे थे l वार्ड नंबर 2 में ही राजकुमार सोनवानी जी के इलाज के लिए तेरह हजार से ऊपर की राशि आम जनता से सहयोग से उन्हें दिए थे l वार्ड नंबर 2 में रहने वाली माताजी की तबीयत खराब होने पर उन्हें आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा उनका इलाज अस्पताल के डॉक्टर डॉ तिवारी सर के द्वारा निशुल्क किया गया l जिसमें खून की कमी होने पर तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के पुर्व अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू जी एवं समाजसेवी श्री तरुण कुमार जी की सहयोग से ब्लड चढ़ाया गया तब माताजी स्वस्थ होकर घर पहुंची l वार्ड नंबर 2 में श्रीमती लक्ष्मी बाई को कान का मशीन दिया गया l वार्ड नंबर 7 में एक माता जी के घर एवं वार्ड नंबर 14 में एक माता जी के घर विद्युत विभाग के सहयोग से मीटर दो एवं पांच बल्ब एवं घर में बिजली का बोर्ड लगाया गया l वार्ड नंबर 2 में रहने वाले एक व्यक्ति को बीएसपी अधिकारी के सहयोग से कान की मशीन तथा पैंट शर्ट दिया गया है l करोना काल में भी भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा चलाए गए अभियान में हमारे समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l ठंड के समय में हमारे संस्था के माध्यम से बीएसपी के पूर्व अधिकारी के द्वारा लगभग 40 स्वेटर बच्चे और बड़ों के लिए दिया गया l जिससे विभिन्न जरूरत मंद लोगों तक पंहुचाया गया l ठंड के समय में ही वार्ड नंबर 13 ,14 ,15 ,और 17 में जाकर विभिन्न जरूरतमंद लोगों को भोजन के लिए थाली गिलास एवं लगभग 100 से ऊपर कंबल का वितरण राजहरा के विभिन्न वर्गों के सहयोग से किया गया lयह तो शुरुआत है जब भी जरूरत पड़ेगी हम लोग जनमानस की सहयोग के लिए आगे आते रहेंगे l
हमारा मानना है कि जाति धर्म और समाज सेवा से बढ़कर मानव सेवा है सर्वोत्तम है l इसमें जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह किसी में भी नहीं है l अन्य स्कूलों की तरह हम लोग चाहते हैं कि हमारे यह स्कूल स्मार्ट क्लास में डिवेलप हो जहां बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा मिले ताकि जब बच्चे पूर्व माध्यमिक की पढ़ाई पूर्ण कर हाई स्कूल में जाएं l तब उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत ना हो l इसके लिए हम लोग क्षेत्र के विधायिका महिला बाल विकास मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन के माननीय श्रीमती अनिला भेड़िया जी से अपने संस्था के माध्यम से अपील करेंगे l
बच्चों के सहयोग के लिए हमारी संस्था की ओर से अपील की गई थी जिसे स्वीकार कर हमें धनराशि दिए उसके लिए मैं सभी वर्गों का धन्यवाद करता हूं l इस अवसर पर समिति के सदस्य शिव प्रसाद साहू सुश्री ममता नेताम बचित्तर सिंह संधू, मिलाप कुर्रे सुरेंद्र कुमार , विकास गजभिए, रोहित कुमार साहू पालक शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे l