वनांचल गांव घोरदा विकासखंड डौंडी के आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों को राजेश कुमार नांदुरकर के सहयोग से स्कूल बैग जूता मोजा का वितरण किया
वनांचल गांव घोरदा विकासखंड डौंडी के आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों को हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा जन सूचना अधिकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी दल्ली राजहरा वन मंडल बालोद राजेश कुमार नांदुरकर के सहयोग से स्कूल बैग जूता मोजा का वितरण किया गया l इस अवसर पर स्कूल प्रांगण एवं आंगनबाड़ी के पास वन अधिकारी के द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए नीम गुलमोहर के पेड़ लगाए गए l
इस अवसर स्कूल के शिक्षक अजय कुमार जयसवाल आंगनबाड़ी की शिक्षिका श्रीमती मंसीर बाई रसोइया गायत्री बाई हमर सूघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के सदस्य जीवन लाल साहू भोज राम साहू शिवप्रसाद साहू सुश्री ममता नेताम, बचित्तर सिंह संधू , मिलाप कुर्रे , विकास गजभिए सुरेंद्र कुमार , रोहित कुमार साहू वनरक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित थे l