बागबाहरा: शिवसेना स्थापना दिवस पर बागबाहरा के शिवसेना द्वारा अस्पताल में मरीजों को फल और बिस्किट दिया गया
आज 14 जुलाई को हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ शिवसेना का स्थापना दिवस के अवसर पर शिवसेना बागबाहरा द्वारा सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल और बिस्किट बाटा गया और उनके कुशल स्वाथ्य की कामना की गई यह कार्यक्रम प्रदेश उपप्रमुख धर्मेंद्र सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष अजय बंजारे के आदेशानुसार इनकुमार लहरे के द्वारा इस कार्यक्रम को किया गया जिसमे उपस्थित शिवसैनिक हाथीगढ़ से हरी चंद्राकर ,कोमाखान से देवशरण निषाद,पवन साहू नर्रा , तुकेश साहू देवरी,भानपुर से भीम यादव,लुपेंद्र यादव ,अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
हेमसागर यादव जी की ख़बर