श्रीगंजपारा दुर्गा उत्सव समिति की आगामी शारदेय नवरात्र पर्व को लेकर महत्वपूर्ण बैठक पंचवटी मांगलिक प्रांगण दुर्ग में आहुत की गई
श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति की आगामी शारदेय नवरात्र पर्व को लेकर महत्वपूर्ण बैठक पंचवटी मांगलिक प्रांगण दुर्ग में आहुत की गई जिसमें वर्ष 2023-2024 हेतू कार्यकारिणी का गठन एवं इस वर्ष नवरात्र पर्व पर होने वाले कार्यक्रमो पर चर्चा की गई
गंजपारा दुर्गोत्सव समिति अपना 56 व वर्ष मनाने जा रही है इसी कड़ी में श्रीगंजपार दुर्गोंउत्सव समिति विभिन्न आयोजनों पर चर्चा हेतु एवं नवीन कार्यकारिणी हेतु आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें समिति के सदस्यों के आम सहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं आगामी लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई माता दुर्गा की मूर्ति प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नागपुर के मूर्तिकार से बनवाई जा रही है बैठक पश्चात समिति के जो सदस्य या सदस्यों के परिवार से जिनका भी देवलोक गमन हुआ है उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई
इसके पश्चात सावन की प्रसादी लेकर बैठक का समापन किया गया नव नियुक्त नवीन कार्यकारिणी इस प्रकार है
संरक्षक मंडल- कमल नारायण रूंगटा , महेंद्र सेक्सरिया, संतोष रूंगटा, संजय रुंगटा, राधेश्याम शर्मा, चतुर्भुज राठी, कृष्णा दुबे , शालिग्राम दुबे
संजोजक- नवल अग्रवाल किशोर जैन विनीत जैन
अध्यक्ष- रवि पीडीआर
महासचिव- मनोज शर्मा कार्यकारी
अध्यक्ष- विकेश मिश्रा
कोषाध्यक्ष- मुकेश राठी
उपाध्याय- शैलेश तिवारी, पंकज रूंगटा , अमित यादव, मोनू नामदेव, दीपक चोपड़ा, सतबीर शर्मा
सचिव- हेमंत रूंगटा, आशीष सेक्सरिया, रणछोड़ भुतडा, महेंद्र गांधी, राजू अग्रवाल, जितेंद्र राठी
सहकोषाध्यक्ष- नितिन अग्रवाल
सहसचिव- विवेक मिश्रा, ऋषि साहू, राहुल साहू, मनोज सिन्हा, पंकज यादव , आदित्य शर्मा
मीडिया प्रभारी- राहुल शर्मा
कार्यकारिणी- सदस्य कृष्णा यादव, सौरभ पंड्या, अमित बंछोर, राकेश चक्रधारी, विकास गुप्ता को बनाया गया है सभी सदस्यों ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई शुभकामनाएं दी