बरमकेला अंचल में धूम धाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
बरमकेला:- रक्षाबंधन का पर्व बहन और भाई के अटूट प्यार का प्रतीक होता है। रक्षा बंधन पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधतीं और भाई उनकी रक्षा का वचन देता है बरमकेला क्षेत्र मे भी इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला लेकिन यह पर्व दो दिन होने के कारण कुछ जगहों पर लोग संयस मे नजर आये फिर भी क्षेत्र के आस पास और बरमकेला मे यह 30 तारीख को धूम धाम से मनाया गया।
बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया गया सुबह से बहन नहा धो कर भाई को राखी बाँधने के लिए तैयारी करने लगे थे बहनो ने अपने भाइयो के लिए व्रत भी रखा हुआ था तैयार होकर बहनो ने भाइयो के लिए पूजा की थाल सजाई तत्पशात भाइयो को तिलक लगा कर उनके हाथों मे राखी बाँध कर उनसे रक्षा का वचन लिया साथ हि साथ चमचम गुलाबजामुन बर्फी अन्य विभिन्न प्रकार की मिठाईयो से अपने भाई का मुँह मीठा किया भाइयो ने भी अपनी बहन को सदैव रक्षा का वचन दिया साथ हि उन्हे विभिन्न प्रकार के उपहार भी दिया इस दौरान फोटो लेने का सिलसिला भी जारी रहा
रक्षा बंधन के त्यौहार के कारण क्षेत्र बरमकेला मे 3-4 दिन पहले से हि भीड़ भाड़ का माहौल था सभी तरफ रखियो की रंग बिरंगे दुकान सजे हुए थे यह भिड़ त्यौहार के दिन और भी बड़ गयी बहनो का भाइयो के घर पर आना होने लगा जिस कारण से पूरे क्षेत्र मे रौनक का माहौल था।
रक्षाबंधन पर बरमकेला बाजार मे चमक
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बरमकेला के राखी बाजार मे चमक नजर आई जहा लोग विभिन्न प्रकार की राखी खरीदते बेचते नजर आये इसके साथ ही मिठाई की दुकान पर भी काफी भिड़ चल रही थी बसे भी भरी हुई नजर आई इस त्यौहार पर लेन देन होने बाजार मे काफी रौनक़ नजर आई।