पंचमुखी हनुमान मंदिर मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर हनुमान जी महाराज का चरण वंदन किया।
धैर्य एवं विनम्रता को अपना श्रृंगार बना लीजिये सबका दिल जीत लेंगे- महेन्द्र साहू
शिवशक्ति युवा संगठन ग्राम साराडीह एवं ग्रामवासियों के सहयोग से पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुये पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पलारी एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कहा कि हमें हनुमान जी के जीवनी से सीखने की आवश्यकता है । बैरागी बनकर अपने स्वामी की सेवा करना, भक्तों के दुखों को दूर कर उन्हें तार देना, कोई भी कार्य सोच समझकर करना, धैर्य एवं विनम्रता को अपना श्रृंगार बनाकर लोगों का दिल जीत लेना इन सारी गुणों को प्रभु श्रीराम के परमभक्त हनुमान जी महाराज ही धारण कर सकते है ।
उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुये कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान से लोगों के मन मे धर्म के प्रति आस्था जागृत होती है एवं गांव और परिवार माहौल भक्तिमय बना रहता है । कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य भारती साहू एवं साराडीह सरपंच लक्ष्मी बंजारे ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोनू साहू, झुमुकलाल साहू, गेंदराम साहू, देवचरण साहू, पनमेश्वर साहू, दिलीप साहू, रामकिसुन साहू, कंशराम साहू, लुकेश साहू, दानी साहू, तेजराम साहू, संतोष साहू, ठुकेश साहू, बेदराम साहू, भूपेन्द्र साहू, गजेन्द्र साहू, दुर्गेश साहू, देवेन्द्र साहू, मुकेश साहू, चुरवान साहू, खेमराज साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे ।