रक्षाबंधन पर रद्द ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग

रक्षाबंधन पर रद्द ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग

रक्षाबंधन पर रद्द ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग

रक्षाबंधन पर रद्द ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग


दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से रक्षाबंधन पर रद्द किये गए ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का आग्रह किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन आने को है,इस बीच एनवक्त पर रेलवे ने नान इंटरलाकिंग कार्य शुरू कर दिया है,इस एनआई की वजह से कई गाड़ियों को रद्द करना पड़ा है वहीं कई ट्रेनों के रूट बदले जा रहे हैं,ऐसी हालत में यात्रियों को खासतौर पर महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।त्योहारी सीजन में ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ता है,ऐसी हालत में एनआई का काम टाला भी जा सकता था।भोपाल मंडल से चलने वाली अधिकांश राज्य स्तरीय ट्रेनें जैसे पंचवेली,अमरकंटक,सोमनाथ, अगरतला एक्स,बांद्रा टर्मिनस,जनशताब्दी एक्स जैसी ट्रेनों पर एनआई काम की वजह से असर पड़ रहा है। ये वहीं ट्रेनें हैं,जिनमें साल भर खासतौर पर त्योहारी सीजन में यात्रियों का दबाव ज्यादा रहता है।रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक सप्ताह पहले से भाई-बहन एक-दूसरे शहर की यात्रा करते हैं।ट्रेनें रद होने से पहले से आरक्षण करा चुके यात्री परेशान होंगे,वहीं परिवर्तित मार्ग होने से यात्रियों को सफर में ज्यादा समय लगेगा।दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 23 और 26 अगस्त तक और भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 24 अगस्त से 27 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त कर दिया गया है।जिससे भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,इसलिए पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने आग्रह किया है कि रक्षाबंधन तक ट्रेनों को परिचालन सुचारू रूप से होने दिया जाये।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3