बेमेतरा थाना साजा पुलिस टीम की कार्यवाही; ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत फरार वारंटी को किया गया गिरफ्तार
अमन ताम्रकार, बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो एवं गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना बेरला स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साजा के न्यायलय के प्रकरण क्रमांक 468/2017, धारा 394,411 भादवी में फरार चल रहे आरोपी सुरेंद्र उर्फ़ राकी पिता राजकुमार सिंह उम्र 27 वर्ष पता कैम्प नंबर 1 अर्जुन नगर, वार्ड नंबर 19 थाना छावनी जिला दुर्ग को जरिये मुखबिर सूचना पर दुर्ग जिले पकडा गया। जिसे आज दिनांक 10.08.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे, आरक्षक सौरभ सिंह, अमित सिंह, गोलू पटेल, महिला आरक्षक सरला भारती एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।