सेन समाज युवा प्रकोष्ठ ने वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वृद्धाश्रम में प्रदान किया जूसर मशीन
सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में जूसर मशीन प्रदान किया गया।अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य में लगातार उतार चढ़ाव होने की वजह से डॉक्टर द्वारा उन्हें सेहतमंद रहने जूस पीने की सलाह दी जाती है लेकिन वृद्धाश्रम के बेसहारा वृद्धजन बाहर से जूस खरीद कर पीने में सक्षम नहीं होते,इसलिए वृद्धाश्रम में सेन समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा जूसर मशीन उपलब्ध कराया गया है।
जिसे पाकर सभी वृद्धजनों ने सेन समाज के सदस्यों को आशीर्वाद दिया।अध्यक्ष डॉ.प्रतीक उमरे ने कहा कि वृद्ध हमारे समाज के फलदार वृक्ष है।जिनकी छांव में हर व्यक्ति को सुकून मिलता है।समाज के हर व्यक्ति के दिल में वृद्ध व्यक्तियों के प्रति सम्मान एवं संवेदना के भाव होने चाहिए।इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष श्रीवास,उपाध्यक्ष प्रांजल भारद्वाज,प्रखर भारद्वाज, शशांक उमरे, लवकुश देशमुख व सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।