ग्राम जंजगिरी बी एम वाय चरौंदा में जिला स्तरीय तुलसी जयंती समारोह राधे निकुंज आश्रम रोहणी गौ सेवा आश्रम जंजगिरी में संपन्न हुआ
ग्राम जंजगिरी बी एम वाय चरौंदा में जिला स्तरीय तुलसी जयंती समारोह राधे निकुंज आश्रम रोहणी गौ सेवा आश्रम जंजगिरी में संपन्न हुआ रामचरितमानस के गान करते हुए भजन मंडली भक्ति भाव की अटूट श्रद्धा एवं भक्ति के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद पाटन विधानसभा प्रत्याशी विजय बघेल जी ने प्रभु श्री राम हनुमान जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण किया विजय बघेल जी का भव्य स्वागत किया गया सांसद विजय बघेल जी ने कहा कि अशोक महाराज ( भगवताचार्य )के सानिध्य में उनके पुत्र द्वारा संचालित आश्रम चल रहा है मेरे पिता जी भी साथ में जुड़े हुए थे
पवित्र स्थान आज आश्रम के रूप में भक्ति भाव से ग्याण के साथ चल रहा है जब हम रामचरितमानस सुनते हैं तो अपने आप को भगवान के श्री चरणों में बैठे अपने आप को पाते हैं ऐसा प्रतीत होता है अपने आप को कभी हतास नहीं पाते हैं ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे पाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में पाटन विधानसभा क्षेत्र से भेजा गया है और यह पहला गांव पड़ता है जहां से शुरुआत होती है हनुमान जी की तरह जैसे रावण को लात मारकर हनुमानजी ने अहंकारी रावण की लंका को जलाया था रावण अपने अहंकार में चूर था राम हमारे भाचा है 14 वर्ष का वनवास में बिताए छत्तीसगढ़ में ये प्रमाण मिले हैं यहां पर राम के बारे में बोलने से भी परहेज नहीं करते हैं और कहते हैं कि ब्रहामण कुमार रावण को मत मारो किस के पिता ऐसा कहते हैं सब जानते है
भगवान राम ने भी अहंकारी रावण को 17 बार माफ़ किया नहीं मानें आखिर में प्रभु श्री राम को रावण को मारना पड़ा था इस विधानसभा चुनाव में अहंकारी रावण अंत करेंगे पाटन विधानसभा के मतदाता इस अवसर पर अध्यक्ष मेहतर वर्मा जिला मानस संघ दुर्ग ,अशोक महाराज ,निलकंठ ठाकुर, चैतराम साहू ,कानु राम साहू ,अश्विनी साहु, संदीप ठाकुर ,ताकेश साहु, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे