छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना 16 सितंबर को डौंडी में निकालेगी जबर पोरा रैली

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना 16 सितंबर को डौंडी में निकालेगी जबर पोरा रैली

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना 16 सितंबर को डौंडी में निकालेगी जबर पोरा रैली

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना 16 सितंबर को डौंडी में निकालेगी जबर पोरा रैली 

पोरा त्यौहार के उपलक्ष में डौंडी ब्लॉक के शहीद परिवारों का किया जाएगा सम्मान 


छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पहली बार जबर पोरा रैली का आयोजन 16 सितंबर को डौंडी में करने जा रही है। सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि रैली में बालोद जिले के पूरे कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी छत्तीसगढ़िया समाज को 16 सितंबर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेवता दिया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजन करता छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के ब्लॉक संयोजक भगवानदास साहू ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप में होगा वीरता सम्मान समारोह छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक - नाचा गम्मत, बैल गाड़ी जुलूस, वनांचल गेड़ी नृत्य, सुवा नृत्य, पंथी नृत्य, बस्तरिहा मांदरी नृत्य डंडा नृत्य राउत नाचा दल साथ अखाड़ा प्रदर्शन भी शामिल किया जाएगा। रैली सुबह 9 बजे सर्व आदिवासी भवन आवास पारा हाई स्कूल मैदान से निकलकर बस बस स्टैंड दुर्गा चौक मथाई चौक होते हुए पुलिस ग्राउंड में रैली का समापन होगा मंची कार्यक्रम प्रदेश के वक्ता एवं संध्या 7 बजे धरती के सिंगार भोथीपार कला राजनांदगांव के कार्यक्रम प्रस्तुति होगी और कार्यक्रम का समापन होगा।


श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3