शाला गाँधी विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय में पर्यावरण सुरक्षा, सड़क दुर्घटना से सुरक्षा और आई- फ्लू से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया
शाला गाँधी विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय में दिनांक 10/08/2023 दिन गुरुवार को महाविद्यालय मारुति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, दानीटोला जिला - बालोद के बी. एस. सी. नर्सिंग के ट्रेनीज स्टूडेंट्स द्वारा देश मे तेजी से फैल रहे आई-फ्लू संक्रमण , पर्यावरण सुरक्षा और बढ़ रही सड़क दुर्घटना के कारण एवं उनसे सुरक्षा के उपायों का नाट्य रूपांतरण कर शाला के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी ।
राष्ट्रीय कृमि दिवस पर शाला के छात्रों ने कृमि रोग से बचाव हेतु कृमि दवाई का सेवन कर कृमि संरक्षण योजना के परिपालन हेतु जागरूकता रैली निकाली ।
इस स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम में नर्सिंग इंस्टिट्यूट की ओर से शिक्षिका स्नेहा मैडम एवं 25 अन्य नर्सिंग स्टूडेंट्स और शाला परिवार से शिक्षक श्री प्रदीप बंसोड़े, युवराज साहू, रुपेश साहू, दिनेश्वरी साहू , देवी रंगारी, पूजा साहू, बी. के. सार्वा, मधु मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।