ग्राम बिटाल में विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया
ग्राम बिटाल में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्रीखोमेंद्र नेताम अध्यक्षता गजमोहन पिस्दा ने की विशेष अतिथि भीखम सिंह कोठारी प्रेम सिंह मरकाम भाव सिंह मरकाम भोलेंद्र कतपड़िया तोरण लाल कोठारी दीनबंधु तारम पीयूष सोयाना हातेईश्वर मारगिया एवं समस्त आदिवासी समाज बिटाल उपस्थित थे l