बेमेतरा: थाना साजा पुलिस टीम की कार्यवाही; घर में उत्पात मचा कर गाली गुप्तार करने एवं आवेशित होकर उपद्रव करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अमन ताम्रकार, बेमेतरा। साजा पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही आज दिनांक 10 अगस्त को आरोपी गोपाल श्रीवास पिता सोनू श्रीवास उम्र 33 साल पता वार्ड नंबर 9 साजा थाना साजा जिला बेमेतरा द्वारा अपने घर में उत्पात मचा रहा था एवं गाली गुप्तार कर रहा था जिससे आसपास में अशांति का माहौल बन गया था जिसे मौके पर थाना साजा स्टाफ द्वारा जाकर समझाई दिया गया उक्त आरोपी आवेशित होकर उपद्रव करने लगे उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 151/107,116(3) जा.फौ. की कार्यवाही कर इस्तगासा माननीय एसडीएम न्यायालय साजा मे पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, प्रधान आरक्षक विजय साहू, गौरी शंकर शर्मा, आरक्षक गोलू पटेल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका।