इंटरहाऊस समूहगान स्पर्धा में श्रद्धानंद हाऊस विजेता

इंटरहाऊस समूहगान स्पर्धा में श्रद्धानंद हाऊस विजेता

इंटरहाऊस समूहगान स्पर्धा में श्रद्धानंद हाऊस विजेता

इंटरहाऊस समूहगान स्पर्धा में श्रद्धानंद हाऊस विजेता


दल्लीराजहरा | स्थानीय डीएव्ही विद्यालय में आज इंटरहाऊस समूहगान स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर एवं जूनियर वर्ग दोनों में ही श्रद्धानंद हाऊस के बच्चों ने विजयश्री का ताज पहना कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में राजहरा महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती रेखा सिंग गहरवार उपस्थित थीं ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने बताया कि आज मल्टीपर्पस हॉल में इंटर हाऊस समूहगान स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें चारो हाऊस दयानंद, श्रद्धानंद, विरजानंद एवं हंसराज के बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया । निर्णायक के रूप में दल्ली राजहरा नगर के ख्यातिप्राप्त संगीत के क्षेत्र में खास मुकाम हासिल करने वाले, विशेषज्ञ श्रीमती बी. श्रीया, श्रीमती पूनम सिंग एवं श्री शुभम जैन उपस्थित थे। 

चारों हाऊस के गायक समूह को विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री सचिन्द्र शर्मा के निर्देशन में विद्यालयीन बच्चों अमन खोब्रागडे, डेनियल डेविड, जयसिंह, शाश्वत रेड्डी, अभिषेक कार्तिक, मयंक गोढ़ियाल, एल. रिशान अचारी, मनप्रीत रंधावा, मनुश्री शर्मा एवं कुणाल ने विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ संगीत से संजोया समूहगान प्रतियोगिता "लोकसंगीत" पर बेस्ड था। जिसमें विभिन्न हाऊस के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्यअतिथि श्रीमती गहरवार ने अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्बोधन में सभी बच्चो का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में श्रद्धानंद हाऊस विजेता एवं दयानंद हाऊस उपविजेता बना। ठीक ऐसे ही सीनियर वर्ग में भी श्रद्धानंद हाऊस विजेता एवं दयानंद हाऊस ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। 

सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री योगेन्द्र त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षक श्री आर.पी. वर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बच्चों सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3