शिव पुराण के काशी खंड में ज्ञानवापी का विस्तृत विवरण वह स्थान सदा से मंदिर रहा है मस्जिद नहीं: संत राम बालक दास

शिव पुराण के काशी खंड में ज्ञानवापी का विस्तृत विवरण वह स्थान सदा से मंदिर रहा है मस्जिद नहीं: संत राम बालक दास

शिव पुराण के काशी खंड में ज्ञानवापी का विस्तृत विवरण वह स्थान सदा से मंदिर रहा है मस्जिद नहीं: संत राम बालक दास

बालोद जिला के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री जामडी पाटेश्वर धाम में पुरुषोत्तम माह के अवसर पर एक माह के लिए आयोजित रामायण पाठ एवं शिव महापुराण कथा का आज 25 वां दिन

शिव पुराण के काशी खंड में ज्ञानवापी का विस्तृत विवरण वह स्थान सदा से मंदिर रहा है मस्जिद नहीं: संत राम बालक दास 


पाटेश्वर धाम में सुबह 9:00 से 10:00 बजे श्रीमद् भागवत कथा 11:00 से 1:00 रामचरितमानस कथा और 2:00 से 5:00 बजे तक शिवपुराण की कथा इस समय चल रही है आज संत श्री राम बालक दास महत्यागी जी ने शिव पुराण के काशी खंड की चर्चा करते हुए बताया कि भगवान शिव ने प्रलय में भी नष्ट ना होने वाले काशी का निर्माण किया आज कुछ लोग कह रहे हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद है जबकि ज्ञानवापी शब्द संस्कृत का है इसके नाम से कोई मस्जिद हो ही नहीं सकती ज्ञानवापी प्रसिद्ध मंदिर था जिसके द्वार पर नंदी विराजमान थे ज्ञानवापी का मंदिर ज्ञान के कुआं के नाम से प्रसिद्ध था जहां पर भारत के प्रमुख विद्वत जन शिव तत्व की चर्चा किया करते थे यह उल्लेख शिव पुराण में मिलता है आज शिव कथा में डोंगरगढ़ बालाघाट रायपुर भिलाई एवं विभिन्न जिला के भक्तों ने कथा का श्रवण किया

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3