राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन
दल्लीराजहरा। स्थानीय डीएव्ही विद्यालय में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर खेलदिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के ख्यातिलब्ध खिलाड़ी, बैडमिंटन कोच श्री अमित बादल तिवारी, फुटबालर एवं इंडियन रेल्वे मुम्बई में कार्यरत श्री पी. नायडू एवं नेशनल फुटबाल खिलाडी उदय कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः विद्यालय के मल्टीपर्पस हॉल में मेजर ध्यानचंद के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर खेल दिवस का शुभारम्भ किया गया। बच्चों के लिए विभिन्न खलों का आयोजन किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से कक्षा पहली के नन्हे मुन्हों के लिए हॉपिंग रेस, कक्षा दूसरी के बच्चों के लिए पोटेटो रेस, कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के बच्चों के लिए डौजेस बॉल जैसे खेलों का आयोजन किया गया था जिसका सभी बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।
ठीक इसी तरह सीनियर विंग के बच्चों के लिए पं. नेहरू स्टेडियम में फुटबॉल मैच रखा गया था। टीमों को रेड विंग्स एवं ब्लू विंग्स के नाम से दो भागों में बाँटा गया था रोमांचक मैच में रेड विंग्स ने ब्लू विंग्स को पटकनी दी रेड विंग्स अपने कप्तान भव्य बत्रा के नेतृत्व में मैदान में उतरी थी। टीम में शामिल खिलाड़ी जयंत, खोमन, प्रियांशु, नोबल, नमन, समीर, हीमेश, दीपेश, हर्ष रूपम, पूर्वाश, रिषभ भावेश एवं जयदीप थे वहीं शतरंज स्पर्धा जूनियर में विजेता छात्र हैं प्रथम पूर्वांश, द्वितीय अर्णव एवं तीसरे स्थान पर गौरव वहीं छात्राओं में प्रथम, काव्या, द्वितीय आन्या एवं तीसरे स्थान पर मधुस्मिता थी।
ठीक इसी तरह से दमखम के खेल बैडमिंटन में भी बच्चों ने सर्वोत्तम प्रदर्शन किया डबल में नमन एवं दिव्यांश प्रथम और अपने श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन करते हुए दिव्यकृष्ण शर्मा एवं अजितेश पारकर की ऊर्जावान जोड़ी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ठीक इसी तरह एकल स्पर्धा छात्रा में प्रथम अदिति, द्वितीय सुमेधा एवं दिव्यता ने तीसरा स्थान अर्जित किये। वहीं डबल के मुकाबले में अदिति एवं ओजल की जोड़ी प्रथम एवं दिव्यता एवं सुमेधा दूसरे स्थान पर रहे। छात्रों के एकल स्पर्धा में अजितेश प्रथम नमन दूसरे एवं मयंक तीसरे स्थान पर रहें।
खेल सत्र को अपने संक्षिप्त उद्बोधन में संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने कहा कि खेल हमें अपने जीवन में जीतना सीखता है, हार-जीत का महत्व नहीं है, खेलना महत्वपूर्ण है साथ ही खेल हमें टीम भावना भी सीखाता है।
विद्यालय पधारे तीनों अतिथिगणों ने भी बच्चों को अपने उद्बोधन के माध्यम से खेलों के लिए प्रोत्साहन करते हुए, उनका उत्साहवर्धन किया। इस राष्ट्रीय खेल दिवस में खेलों का संचालन प्राचार्या श्रीमती शर्मा के निर्देशन एवं के पीटीआई ए.के. सिंग के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक योगेन्द्र त्रिपाटी ने किया एवं समापन अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आर.पी. वर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी बच्चे एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।