राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय सिर पर भोजली धारणकर शोभायात्रा में हुई शामिल केंद्रीय मंत्री मनसुख मड़ाविया भी काफिला से उतरकर साथ चले, लोक पर्व की दी बधाई
छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति व हरियाली के रूप में मनाए जाने वाले भोजली पर्व के तहत कचहरी वार्ड 39 डिपरा में मोहल्लावासी द्वारा निकाली गई भोजली विसर्जन यात्रा में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने सिर पर भोजली धारण कर स्वयं शामिल हुई इस दौरान रक्षाबंधन पर महिला मोर्चा द्वारा उतई चौक में आयोजित स्नेह बंधन शामिल हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मड़ाविया भी अपने काफिला से उतर कर शामिल हुए और शोभायात्रा में शामिल समिति के महिलाओ व मुहल्लेवाससीयो को लोक पर्व की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर,पूर्व जिला अध्यक्ष उषा टावरी नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,पूर्व सभापति दिनेश देवांगन के एस चौहान मनोज मिश्रा बोधन यादव मीडिया प्रभारी राजा महोबिया रजनीश श्रीवास्तव डॉ देवनारायण तांडी युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष नितेश साहू मंडल अध्यक्ष डॉ सुनील साहू सुनील अग्रवाल सरिता मिश्रा,वार्ड पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा गायत्री साहू देवनारायण चंद्राकर नरेंद्र बंजारे चंद्रशेखर चंद्राकर कांशी राम कोसरे नरेश तेजवानी अजीत वैद्य,लीना देवांगन शशि साहू हेमा शर्मा कुमारी साहू गुलाब वर्मा द्वारका साहू मौसमी ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व भोजली समिति मनोज मलापुरे,कमल दास कार्यकर्ता व मुल्लेवासी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है की कचहरी वार्ड के अंतर्गत उतई टैम्पो स्टैंड में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आटो चालकों,ई रिक्शा चालकों तथा आटो मिस्त्री पान दुकान चलाने वाले फुटकर व्यवसायियों व मजदूरों को रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित था जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मवाडिया सहित राज्य सभा सरोज पाण्डेय सांसद विजय बघेल सहित अनेक नेता गण पहुंचे थे इस दौरान कार्यक्रम स्थल के समीप डिपरा पारा से लोक पर्व भोजली का भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही थी
जिसमे महिला मोर्चा के कार्यक्रम समापन पश्चात सुश्री सरोज पाण्डेय स्वयं चलकर भोजली शोभा यात्रा में शामिल हुई तथा सिर पर भोजली का टोकरी धारण कर कुछ दूर चली इस दौरान भाजपा कार्यालय की जा रहे केंद्रीय मंत्री मनसुख मवाडिया भी काफिला से उतरकर साथ चलने लगे व इस लोक संस्कृति का पर्व की शुभकामनाएं दी इससे अभिभूत होकर वार्ड वासियों ने केंद्रीय मड़ाविया व राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय जी का अभिनंदन किया।