पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे रक्षाबन्धन में बहनों को उपहार स्वरूप बाटेंगे पैपर स्प्रे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन युवा भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों की आत्मसुरक्षा के लिए बहनों की रक्षा के संकल्प के साथ पैपर स्प्रे का निशुल्क वितरण करेंगे।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि आजकल अपराध के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि कोई भी महिला खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती है।खासकर उन महिलाओं के लिए ये और तकलीफ भरा होता है जिन्हें अकेले घर से ऑफिस या किसी दूसरे काम से बाहर जाना पड़ता है।अगर कोई महिला दिन में ही वापस आ जाती है तब तो ठीक है लेकिन कई बार ऑफिस के काम से घर आने में उन्हें देरी हो जाती है ऐसे में में उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगती है।इसलिए आत्मसुरक्षा के दृष्टिकोण एवं बढ़ते अपराध व छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए बहनों की असामाजिक तत्वों से सुरक्षा के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर यह पहल किया जा रहा है।