प्राथमिक सेक्शन में मतदाताओं के जागरूकता अभियान के तहत EVM एवं VVPAT मशीन का प्रचार प्रसार

प्राथमिक सेक्शन में मतदाताओं के जागरूकता अभियान के तहत EVM एवं VVPAT मशीन का प्रचार प्रसार

प्राथमिक सेक्शन में मतदाताओं के जागरूकता अभियान के तहत EVM एवं VVPAT मशीन का प्रचार प्रसार

प्राथमिक सेक्शन में मतदाताओं के जागरूकता अभियान के तहत EVM एवं VVPAT मशीन का प्रचार प्रसार


भाग संख्या 179,180,181,182 Bsp स्कूल न.02, भाग संख्या 183,184 निर्मला इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भाग संख्या185,186,187,188 DAV प्राथमिक सेक्शन में मतदाताओं के जागरूकता अभियान के तहत EVM एवं VVPAT मशीन का प्रचार प्रसार किया गया। 

जिसमें सेक्टर ऑफिसर जय सिंग भारद्वाज (Beo), मास्टर ट्रेनर श्री धर्मेंद्र सिंह ,सुपरवाइजर राजमल जैन सर्किल 11,सुरेंद्र थूल सर्किल क्रमांक12,एवं सीमांचल मुनि सर्किल क्रमांक 13एवं महेश बंसोड़े उपस्थित थे।साथ ही बूथ लेबल अधिकारी  सुशील कुमार 179,श्रीमती कुंती गौतम180,श्रीमती सरिता181,श्रीमती प्रभा ठाकुर182,श्रीमती ऋतजु यादव183,श्रीमती सुनैना साहू184आदि उपस्थित थे।

bsp no 2 में 2 बजे तक 47 लोगो को vvpat का प्रदर्शन किया गया साथ ही उपासीन बाई 80+ने भी vvpat में वोटिंग करते हुए प्रचार प्रसार में सहभागिता निभाई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3