तिल्दा नेवरा : सहकारी समिति सांकरा को समिति के कृषकों ने विभिन्न जनोपयोगी सामग्रियों का किया दान।
तिल्दा ब्लॉक के सहकारी समिति मर्यादित शाखा तरपोंगी के अंतर्गत समिति सांकरा पंजीयन क्रमांक 1548 के समिति प्रबंधक मैकूलाल सिन्हा व समिति में पदस्थ समस्त कर्मचारियों के कुशल व्यवहार व कार्य के प्रति जवाबदेही से प्रभावित होकर उक्त समिति के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामीण किसानों ने प्रसन्न होकर समिति को विभिन्न सामग्रियों का दान किए हैं जिसमें ललिता देवी लक्ष्मी नारायण गोयंका ट्रस्ट रायपुर द्वारा वाटर कूलर, स्वर्गीय श्रीमती सोनिया वर्मा की स्मृति में पुत्र भूखन लाल वर्मा साकरा द्वारा स्टील कुर्सी, स्वर्गीय केजू राम सोनी की स्मृति में पुत्र सुरेंद्र सोनी साकरा द्वारा स्टील कुर्सी , स्वर्गीय श्रीमती विद्या शर्मा की स्मृति में पति केयूर भूषण शर्मा द्वारा स्टील कुर्सी, मोहित पुजारी रायपुर द्वारा 43 इंच सैमसंग एलइडी टीवी, स्वर्गीय बुलाकी लाल पुजारी की स्मृति में डॉक्टर महेंद्र पुजारी लखना द्वारा सोफा सेट, श्रीमती थनवारीन बाई पति चंदी राम पाल सांकरा द्वारा अलमारी प्रदान किया है। साथ ही बता दें कि यह दानदाता समस्त कृषक है जो उक्त समिति में आते हैं।
साथ ही तिल्दा ब्लॉक के उक्त सहकारी समिति सांकरा में यह सभी ने उक्त दान कृषक हित में दिए है जो कि कृषकों के उपयोग में आ रहा है।
साथ ही इस संबंध में समिति के प्रबंधक मैकूलाल सिन्हा ने कहा की हमारे समिति सांकरा के कृषक सदस्यों द्वारा समिति के आवश्यकता अनुरूप आम कृषकों के लिए जन उपयोगी सामग्री जैसे वाटर कूलर , थ्री टियर चेयर, एलईडी टीवी, सोफा सेट एवं अलमारी समिति को प्रदान किया गया है ,तथा समस्त दानदाताओं को समिति के आम जलसा में शाल एवं मेंमंटो देकर उनका सम्मान किया गया है ।साथ ही सांकरा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार ने भी समस्त कृषकों का आभार माना है।
श्री दिलिप वर्मा जी की खबर