ग्राम पंचायत बिटाल में जोन स्तरी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ समापन
ग्राम पंचायत बिटाल में राजीव युवा मितान क्लब और ग्राम पंचायत बिटाल के तत्वावधान में दो दिवसीय छत्तीसगढ़ ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया l जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल खेला गया l इस खेल के समापन में मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी थे l
विशेष अतिथि जनपथ उपाध्यक्ष पुनीत सेन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोरराम उपसरपंच बलवंत साहू ग्राम बिटाल ग्राम पटेल हरकू राम साहू एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक हनुमान दास साहू पूरन साहू अशवत बोरकर ग्राम के सभी पंच कार्यक्रम में उपस्थित थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती पवन बाई कोरराम ने किया l