तिल्दा नेवरा: 1 से 7 अगस्त तक नेवरा में आयोजित भागवत श्री शिव महापुराण कथा का कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज समापन किया ,तिल्दा वासियों ने किया आभार व्यक्त
साथ ही आज भी समापन अवसर पर सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर उपस्थित होकर कथा का रसपान किए । वही शिव महापुराण कथा के प्रमुख प्रवक्ता रमेश रिंकू अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि जितने कार्यकर्ता बनाए गए थे सभी ने अपना कार्य पूरी ईमानदारी से किया व पूरे 7 दिनों तक कथा स्थल पर जुटे रहे। साथ ही दोनों जगहों के भंडारा ट्रैफिक व्यवस्था में पुलिस वालों के साथ एवं स्टैंड पर भी व्यवस्था संभाले हुए थे जिनका उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया, समस्त प्रशासनिक अधिकारियों सहित जे बी इंटरनेशनल स्कूल के स्टाप व बच्चो का भी जो पूरे 7 दिनों तक कथा स्थल पर पहुंचकर अपनी सेवा दी।
साथ ही प्रमुख आयोजन करता घनश्याम अग्रवाल, अंकित अग्रवाल बालाजी ने समस्त नागरिकों का पूरे प्रशासन का एवं समस्त जनों का जो शिव महापुराण में लगे व्यवस्था संभाले हुए समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। और सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।