नेवरा में शिव महापुराण कथा आज से हुआ प्रारंभ लाखों की संख्या में श्रद्धालु हुए उपस्थित।
नेवरा के दशहरा मैदान में आज 1 अगस्त से 7 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है जिसके कथाकार अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा है। पंडित जी कथा स्थल पहुंचे जहां पर आयोजक प्रमुख घनश्याम अग्रवाल के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया, साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक प्रमोद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लेमिच्छा गुरु डहरिया आदि ने भी पंडित जी का स्वागत किया ।
साथ ही बता दें इसके पूर्व आज सुबह से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पहुंच चुके थे,कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित है । आज प्रथम दिन भारी भीड़ का नजारा यहां पर देखने को मिला ।
साथ ही इसके पूर्व मुख्य आयोजन करता घनश्याम अग्रवाल के द्वारा पधारे पंडितों का शाल श्रीफल देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया, साथ ही अलग-अलग बैठने की व्यवस्था यहां पर की गई है, दो जगह भंडारे का आयोजन किया गया है ,साथ ही अधिकारी ,पुलिसकर्मी एवं बाउंसर का खाना अलग से व्यवस्था किया गया है, एवं उनके ठहरने की भी व्यवस्था की गई है ।
आज प्रथम दिन भी लाखों लोगों ने भंडारे में भोजन ग्रहण किया, साथ यहां पर बता दें कि आज प्रथम दिवस से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए है।