लगातार झमाझम बारिश से ग्राम बोकरामुडा खुर्द की केंचुआ नाला उफान पर बच्चों का पढ़ाई हुआ बंद और ग्रामीण हुए परेशान
बीते रात से लगातार झमाझम बारिश होने से केंचुआ नाला का जलस्तर बढ़ गई है जिसके चलते बच्चों को स्कूल पहुंचना अपने जान को जोखिम में डालने की बराबर है यही नहीं ग्रामीणों को भी बहुत ही परेशानियों की सामना करनी पड़ती है ग्राम पंचायत बोकरामुडा खुर्द में इस्ते गांव तुलसीपारा, और खलीयपारा होते हुए चरोदा बांध पर समिली होती है केंचुआ नाला और यही मीडिया वाले को देख कर ग्राम वासियों ने बताया कि बरसात के चलते गांव वाले अपने ग्राम पंचायत भी नहीं पहुंच पाते हैं कोई भी कार्य करवाने के लिए और बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं ।।
हेमसागर यादव जी की ख़बर