कृषि व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण कर ली मत्स्य पालन की जानकारी
खंडसरा: शैक्षिक भ्रमण के तहत् शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खंडसरा के कृषि व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों ने प्रशिक्षक रोहित वर्मा के नेतृत्व में बेमेतरा जिले के एकमात्र शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र खंडसरा का शैक्षिक भ्रमण किया .
प्रक्षेत्र सहायक मत्स्य अधिकारी कुलेश्वर प्रसाद वर्मा के मार्गदर्शन में प्रक्षेत्र सहायक महेत्तर राम महार एवं बुधराम ने छात्रों को नर व मादा मछलियों में पहचान का तरीका को बताते हुए तकनीक द्वारा रोहू, कतला, मृगल की प्रजनन प्रक्रिया, उनके पहचान ,अंडा निकालना ,इनक्यूबेशन टैंक में रखना ,जीरा एवं फ्राई उत्पादन, बीज के रखरखाव एवं मछलियों में होने वाली बीमारी और उसके नियंत्रण के बारे में व्यवहारिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी। जिससे छात्रों ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपने ज्ञान में वृद्धि किया।
भ्रमण के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बुधराम रजक, प्रभारी प्राचार्य महेश साहू ,वरिष्ठ शिक्षक अजय शर्मा ने बताया कि मत्स्य पालन आय और रोजगार उत्पन्न करने वाले एक शक्तिशाली क्षेत्र के रूप में मान्यता प्रदान की गई है, क्योंकि यह कई सहायक उद्योगों के विकास को प्रोत्साहित करता है और यह सस्ता और पौष्टिक भोजन का स्रोत है, साथ ही साथ यह देश की आर्थिक रूप से पिछड़ी आबादी के एक बड़े वर्ग के लिए आजीविका का साधन भी है। वहीं कृषि प्रशिक्षक रोहित वर्मा ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण व्यावसायिक पाठ्यक्रम की आवश्यक विषय वस्तु है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करना है।