दल्लीराजहरा - आज दिनांक 11 अगस्त को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद समाज सेविका समाज सुधारक ममतामयी मिनीमाता जी की पुण्यतिथि ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई।
इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने मिनीमाता की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा समाज के उत्थानों के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री विवेक मसीह ने और आभार व्यक्त जिला सचिव युवराज साहू ने किया।
इस अवसर पर अशोक बाम्बेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी, काशीराम निषाद सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह,जुबैर अहमद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, जिला सयुक्त महामंत्री विजय जोगदड, एल्डरमैन जगदीश श्रीवास ,असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस नगर अध्यक्ष रामू शर्मा , ब्लॉक उपाध्यक्ष जोगेंद्र ठाकुर, सुदामा शर्मा, महामंत्री प्रवीण शर्मा,रुबी एंथोनी, सचिव विल्सन मैथ्यू, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन,विकास मित्तल जिला संयोजक युवक कांग्रेस आईटी सेल,अयान अहमद शहर अध्यक्ष यूवा कांग्रेस, युवा नेता नोमेश रामटेके, कुंदन ,भूषण कुमार सोनी, हिमांशु शेंडे, यमन यूसुफ ,हरिश साहू, मोती निषाद ,दिलीप कुमार, चंद्रप्रकाश हल्बा,शिबू विश्वकर्मा, अजीत कुमार,दिलीप कुमार,आदिल खान, हिमांशु शेंडे,प्रीत कुमार,सुखराम,रामकुमार,भूषण, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित हुए।
इसी बीच फाइलेरिया उन्मुल्लन सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू साहू ने सभी उपस्थित जनों को फाइलेरिया और क्रीमी नाशक गोली खिलाया।
और कार्यक्रम के अंत में नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री कश्मीर सिंह चीमा जी के आकस्मिक निधन होने पर 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।