नवागढ़ विधानसभा का विधायक बहुत स्टाईल मारता हैं रंगबाज किस्म का विधायक है जनता से कोई मतलब नहीं- विधायक कृष्ण नंदन पासवान

नवागढ़ विधानसभा का विधायक बहुत स्टाईल मारता हैं रंगबाज किस्म का विधायक है जनता से कोई मतलब नहीं- विधायक कृष्ण नंदन पासवान

नवागढ़ विधानसभा का विधायक बहुत स्टाईल मारता हैं रंगबाज किस्म का विधायक है जनता से कोई मतलब नहीं- विधायक कृष्ण नंदन पासवान

नवागढ़ विधानसभा का विधायक बहुत स्टाईल मारता हैं रंगबाज किस्म का विधायक है जनता से कोई मतलब नहीं- विधायक कृष्ण नंदन पासवान


भाजपा खंडसरा मंडल के कार्यकर्ताओं से शक्ति केंद्र में पहुंचकर पर्यवेक्षक विधायक कृष्ण नंदन पासवान ने उमरिया शक्ति केंद्र,सेमारिया शक्ति केंद्र,ग्राम बंधी, सेमरिया,सूखाताल,छीरहा में लिया बैठक

क्षेत्रीय चुनावी रणनीति सहित विभिन्न विषयो पर किया कार्यकर्ताओं से चर्चा व जनता से लिया राय

मेघू राणा बेमेतरा/नवागढ़:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा में पर्यवेक्षक के रूप में विधानसभा का रणनीति व अन्य तय करने को भेजा हैं इसी दौरान नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बतौर पर्यवेक्षक बिहार से विधायक कृष्ण नंदन पासवान पहुंचें हैं जिसमें सोमवार को पर्यवेक्षक कृष्ण नंदन पासवान ने भाजपा खंडसरा मंडल के अन्तर्गत विभिन्न शक्ति केंद्रों का बैठक लिया जिसमें उमरिया शक्ति केंद्र, सेमारिया शक्ति केंद्र,ग्राम बंधी, सेमरिया, सूखाताल, छीरहा में बैठक लिया जिसमें प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक विधायक हरसिद्धि विधानसभा बिहार कृष्ण नंदन पासवान,उनके साथ बिहार से पहुंचे सहयोगी के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल विस्तारक भाजपा वीरेंद्र साहू,जिला महामंत्री टार्जन साहू,जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल,मंडल अध्यक्ष खंडसरा अजय साहू,मंडल अध्यक्ष मारो परस वर्मा,मंडल महामंत्री तानसेन पटेल,राजेश जैन,मोहित साहू,रामेश्वर साहू,मनीराम साहू, रामाधार साहू,लेखु वर्मा,सिवा तिवारी,तुलाराम साहू,लालन यादव,इंद्र कुमार लोधी,सहित सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहें विधायक पासवान ने चुनाव जीतने का मंत्र फ़ूका और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को कहा कि नवागढ़ का विधायक गुरुदयाल बंजारे बहुत स्टाईल मारता है स्टाईल कई प्रकार का होता है मोबाइल रखने का स्टाईल,काफिला का स्टाईल,कपड़ा पहनने का स्टाईल,जुता पहनने का स्टाईल ये सब स्टाईल के साथ साथ नवागढ़ के विधायक को काफिला में चलने का स्टाईल,जनता से नई मिलने का स्टाईल,कार्यक्रम का आयोजन करने गाँव वालों को बोलकर कार्यक्रम में नहीं पहुचने का स्टाईल झूठ बोलने का स्टाईल मारता है यह हैं नवागढ़ का विधायक यह बात मुझे नवागढ़ विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के जनता जनार्दन ने बताया साथ साथ नवागढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर हैं कई एकड का जमीन को राम मंदिर का सपना दिखाकर उसके सामने अपना घर बनवाया हैं रक्षक ही भक्षक बन बैठा हैं यह स्थिति है नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की तो वहीं दीपक शर्मा ने पार्टी से दिए गए निर्देशों को लोगों के बीच व कार्यकर्ताओं को बीच रखा और पार्टी और बताया कि इस साल छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार बनीं तो 3000 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदा जाएगा और प्रति एकड 20 क्विंटल तक धान खरीदा जाएगा 

वहीं पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा कि बूथ का एक एक कार्यकर्ता ही पार्टी की जान होती हैं पार्टी की रिण की हड्डी होती हैं जिसके बिना कोई भी नेता नेता नहीं बनता भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कभी भी किसी को भी उठा के कुछ भी बना दे तो वहीं कार्यकर्ताओं से पार्टी के विषय में बात करते हुए विभिन्न संगठनात्मक रणनीतियों को उनके बीच रखकर कमल खिलाने का संकल्प करवाया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहें


लगभग 80 कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा प्रवेश

ग्राम सुखाताल,बिरनपुर,करमतरा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल व भाजपा नेता योगेश साहू के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया जिनका पर्यवेक्षक विधायक कृष्ण नंदन पासवान, दीपक शर्मा,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,टार्जन साहू,सुरेंद्र ठाकुर,मंडल अध्यक्ष अजय साहू,लालन यादव सहित अन्य ने स्वागत किया जिसमें ग्राम पंचायत सूखाताल से करण सिंह डहरिया,नून करन डहरिया,रदेश डहरिया,बसंत डहरिया,गुलाबचंद मिरे,कृष्णा कुमार दिवाकर,गुलाबचंद पाटले,रामेश्वर बंजारे,देव जोशी,कौशल पाटले, जलेश्वर डहरिया,मानकचंद डहरिया,गीतेश डावर,उमेंदा आडील, हिंडा जोशी,छोटु नराडे,गोवर्धन दिवाकर,सुशील बंजारे, आजूराम सोनवानी,बलदाउ जांगडे,प्रेमदास सोनवानी, अशोक अंचल,संत पाटले,किशोर कुरे,हीरा कुरे ग्राम बिरमपुर से शत्रुहन बंजारे,नानू माथुर,नंनी माथुर, मिथिलेश,खुमेंनदरा माथुर,खेलु बंजारे,व्यास बंजारे,सागर माथुर,शेखर माथुर,भूपेंद्र कोसले, राजेश पाटले,शंकर बंजारे,रवि कुमार,भारत चतुर्वेदी,मुकेश टंडन,मनोज माथुर, अजय यादव,भूपेंद्र माथुर,उमेश टंडन, जयकिशन, माखन पुटिकर,सोनू बंजारे

ग्राम करमतरा से मिदु गायकवार्ड,धर्मेंद्र गायकवार्ड,सुरेश गायकवार्ड,चन्द्रप्रकाश,फिट दोस् कोसले,यशवंत भारती,यश,सूजान जांगड़े,त्रिलोक सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश जिनको भाजपा का ग़मछा पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया गया.

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3