नवागढ़ विधानसभा के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगा पुरा प्रदेश भाजपामय होगा - विधायक कृष्ण नंदन पासवान
भाजपा मारो मंडल के कार्यकर्ताओं से शक्ति केंद्र में पहुंचकर पर्यवेक्षक विधायक कृष्ण नंदन पासवान ने ग्राम नारायणपुर,ग्राम टेमरी,ग्राम झीलगा,ग्राम चक्रवाय,ग्राम बेवरा शक्ति केंद्र का लिया बैठक
क्षेत्रीय चुनावी रणनीति सहित विभिन्न विषयो पर किया कार्यकर्ताओं से चर्चा
मेघू राणा बेमेतरा/नवागढ:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा में पर्यवेक्षक के रूप में विधानसभा का रणनीति व अन्य तय करने को भेजा हैं इसी दौरान नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बतौर पर्यवेक्षक बिहार से विधायक कृष्ण नंदन पासवान पहुंचें हैं जिसमें शनिवार पर्यवेक्षक कृष्ण नंदन पासवान ने भाजपा मारो मंडल के विभिन्न शक्ति केंद्रों का बैठक लिया जिसमें ग्राम नारायणपुर में महामाया मंदिर प्रांगण में माँ महामाया का पूजा अर्चना कर नारायणपुर शक्ति केंद्र का बैठक लिया गया तत्पश्चात ग्राम टेमरी में सामुदायिक भवन में टेमरी शक्ति केंद्र का बैठक लिया गया तत्पश्चात ग्राम घूरसेना में महिला मोर्चा के अध्यक्ष अमिता बघेल के यहां महिला मोर्चा का बैठक लिया जिसमें दुर्गा सोनी,अमिता बघेल सहित महिलाएं उपस्थित रहें जहां उन्होंने संकल्प लिया कि दयालदास बघेल व अन्य किसी को भी भाजपा से टिकट मिलता हैं तो वो उनके लिए काम करेंगी जिसमें बड़ी संख्या में महिला मोर्चा के महिलाए उपस्थित रही
जिन्हें अंजू बघेल ने सदैव सम्मान करने का आश्वासन दिया जिसके पश्चात ग्राम चक्रवाय में चक्रवाय धाम में पूजा अर्चना कर चक्रवाय में सतनामी समाज के वरिष्ठ वृहनल जांगड़े जी के यहां भोजन किया तत्पश्चात ग्राम झीलगा में झीलगा शक्ति केंद्र और ग्राम बेवरा में बेवरा शक्ति केंद्र का बैठक लिया गया जिसके पश्चात जनवानीखुद्द में राजकुमार यादव जी के यहां सभी ने भोजन किया जिसमें प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक विधायक हरसिद्धि विधानसभा बिहार कृष्ण नंदन पासवान,उनके साथ बिहार से पहुंचे सहयोगी के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा जी,विस्तारक भाजपा वीरेंद्र साहू,जिला महामंत्री टार्जन साहू,जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल,मंडल अध्यक्ष मारो परस वर्मा,लालन यादव,संचालनकर्ता के रूप में विवेक शुक्ला,इंद्र कुमार लोधी,संतोष साहू,मनीष चौबे,स्वतंत्र साहू,राजेश साहू,गौतम साहू, अंकुश तिवारी,युवराज घृतलहरे,धनलाल देशलहरे,अशोक कोशले ,सहित सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहें विधायक पासवान ने चुनाव जीतने का मंत्र फ़ूका और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया उन्होंने कहा कि भाजपा का 1 1 कार्यकर्ता 100 पर भारी हैं भाजपा सरकार किसान व गरीब हितैषी हैं वहीं क्षेत्रीय विधायक पर वार करते हुए कहा कि मैंने अपने पूरे जीवनकाल में पहला ऐसा विधायक देखा है जिसको क्षेत्र के जनता से कोई मतलब नई हैं न कभी किसी से मिलते न कार से उतरते नवागढ़ में राम मंदिर का झूठा वादा कर राम मंदिर नहिं बनाया गया उल्टा विधायक जी का करोड़ों का सरकारी जमीन को घेरकर बंगला बनाना इनकी धूर्तता प्रवर्ती को स्पष्ट करता तो वहीं दीपक शर्मा ने पार्टी से दिए गए निर्देशों को लोगों के बीच रखा और पार्टी हाई कमाना के कार्य और निर्दोषों को भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच रखा
उन्होंने कहा क्षेत्र मे पौने 05 साल में कोई विकास का कार्य नहिं किया गया हैं वहीं विधानसभा के जिस पंचायत में जाते हैं वहां क्षेत्रीय विधायक का विरोध ही हो रहा हैं नवागढ़ विधानसभा में और छत्तीसगढ़ में पूर्ण रूप से भाजपा की सरकार बनेगी वहीं नवागढ़ के जिस गाँव मे जाते है जिस भवन में जाते वह भवन वहां की सड़के वहां की नालियां दयालदास बघेल जी के कार्यकाल का देंन हैं वहीं जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने कार्यकर्ताओं से अतिथियों को परिचय करवाया वहीं कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया जोस फूका और पर्यवेक्षक के सामने पार्टी क्षेत्रीय समीकरण को रखा और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा व क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहें
चक्रवाय में पर्यवेक्षक विधायक ने स्व डी.पी. धृत लहरे जी के समाधि पर किया श्रद्धांजलि अर्पित
चक्रवाय में पर्यवेक्षक विधायक ने स्व डी.पी. धृतलहरे जी के समाधि स्थल पर किया श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया इस दौरान पर्यवेक्षक विधायक हरसिद्धि विधानसभा बिहार कृष्ण नंदन पासवान,उनके साथ बिहार से पहुंचे सहयोगी के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा जी,विस्तारक भाजपा वीरेंद्र साहू,जिला महामंत्री टार्जन साहू,जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल,मंडल अध्यक्ष मारो परस वर्मा,लालन यादव,विवेक शुक्ला,इंद्र कुमार लोधी,मनीष चौबे,स्वतंत्र साहू,राजेश साहू,विजय वर्मा व अन्य उपस्थित रहें