चंचलसलूजा को मिला बेस्ट रोटरी सिटी कोऑर्डिनेटर सम्मान
बिलासपुर जनसेवा कार्य में अग्रणी रहने वाले चंचल सलूजा को रोटरी के छत्तीसगढ़ डिस्ट्रिक्ट 3261 बेस्ट सिटी कोऑर्डिनेटर के अवार्ड से नवाजा गया है.. आज छत्तीसगढ़ भिलाई होटल अमित पार्क इंटरनेशनल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जन सेवा कार्य में अग्रणी रूप से तत्पर रहने वाले बिलासपुर के रोटरी सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा को रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री सुनील रस्तोगी 3261 द्वारा सम्मानित कर वर्ष 22-23 बेस्ट सिटी कोऑर्डिनेटर का अवार्ड दिया गया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग रोटरी क्लब की अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, रमेश जोबनपुत्रा, सत्यजीत बॉस, अमित चक्रवर्ती, श्रीमती पायल लाठ, मौजूद रहे.. जहां चंचल सलूजा को लोगों के बीच कोऑर्डिनेट करने और जनसेवा में तत्पर रहने के लिए सम्मानित किया गया।