तिल्दा नेवरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर के एडरमैन शरद वर्मा को भाटापारा से रायपुर अपने हेली कॉप्टर में अपने साथ ले गए ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संकल्प शिविर कार्यक्रम में भाटापारा पहुंचे, कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री ने तिल्दा नेवरा के एल्डरमैन शरद वर्मा को रायपुर अपने साथ उड़न खटोला में लेकर गए, शरद वर्मा ने अपने विचार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही गदगद मन से उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई भी दी, यहां बता दे संकल्प शिविर में तिल्दा नेवरा से भारी संख्या में कांग्रेसी बलोदा बाजार में उपस्थित हुए,बलोदा बाजार में मुख्यमंत्री से शरद वर्मा ने मुलाकात की व शरद वर्मा को मुख्यमंत्री ने कहा कि भाटापारा पहुंचे वहां से हेलीकॉप्टर से रायपुर जाना है, जहां बलोदा बाजार के कार्यक्रम के पश्चात एडरमैन शरद वर्मा भाटापारा पहुंचे, वहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शरद वर्मा को उड़न खटोला में अपने साथ रायपुर लेकर गए।