विश्व आदिवासी दिवस पर डी- मैक के सदस्यों ने दी विशेष प्रस्तुति
अगस्त 9 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर डी- मैक के सदस्यों ने दी विशेष प्रस्तुति के माध्यम से प्रदेशवासियों को बधाई। ज्ञात हो डी- मैक के कलाकारों ने विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी लोक नृत्य एवं परंपराओं के बारे में जाना एवं बधाई स्वरूप प्रस्तुति दी । क्लब के संचालक विजय बोरकर ने बताया कि मूल्य, कला, भाषा, उत्सव, परंपराएं, नृत्य एवं आदिवासी महापुरुष देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की अमूल्य धरोहर है और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हमारे आदिवासी भाई-बहनों को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हम कलाकारों द्वारा एक छोटी सी भेंट स्वरूप प्रस्तुति दी गयी।
इस दौरान डी- मैक के एम एस श्रीजीत , मिलन सिंह, शिल्पा श्रीवास्तव, हेम निर्मलकर, खुशबू साहू, सत्या, मंजू साहू, अनुराधा सिंह, अनिता मेश्राम, प्रीति, द्रौपदी साहू, वीणा साहू, मोनिक भटाचार्या, पूर्णिमा मंडल, गीता भारद्वाज, मंजू कथूरिया, पुष्पा शांडिल्य, महक करड़ा, शुभांगी उपस्थित थे।