आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023; कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली कानून-व्यवस्था की बैठक

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023; कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली कानून-व्यवस्था की बैठक

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023; कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली कानून-व्यवस्था की बैठक

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन -2023; कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली कानून-व्यवस्था की बैठक 


निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें-कलेक्टर

जिले में अवैध गतिविधियों वाले संवेदनशील क्षेत्रों की 
पहचान कर अधिकारी सख्त कार्यवाही करें-एल्मा

मेघू राणा,बेमेतरा :- आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कानून-व्यवस्था (Law and order) की बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था संबंधी आपसी समन्वय एवं रणनीति एवं विचार-विमर्श कर सतर्क हो कर काम करने और अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी रखने को कहा, खास कर अभी हाल ही में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदार और संबंधित अधिकारी। बैठक में अपर कलेक्टर द्वय सर्वश्री अनिल बाजपेयी, सी.एल.मार्कण्डेय, एएसपी पंकज पटेल, जिले के सभी सभी अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी, तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

  
बैठक में जिला कलेक्टर एल्मा ने निर्देशित किया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 से संबंधित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में शामिल लोगो, ग्रुप्स आदि के पहचान कर सख्त कार्यवाही करें। लाइसेंसी हथियारों से संबंधित मामलों में समय-समय पर ज्वाइंट वेरिफिकेशन करते हुए कार्यवाही करें। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के दौरान धन-बल के इस्तेमाल पर कड़ी निगरानी रखने और जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया। 
    
कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करें। जिले में अवैध गतिविधियों वाले संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर अधिकारी सख्त कार्यवाही करें। ताकि आम जनता में जिला प्रशासन के प्रति सकारात्मक माहौल बने। जिले में वीवीआईपी दौरे से संबंधित प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर से प्राप्त आदेशों की सक्रियता दिखाते हुए पालन सुनिश्चित करें। जिले में होने वाली किसी भी तरह की घटना के बारे में उच्च अधिकारियों सहित कंट्रोल रूम को सूचित किया जाए।

    
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि संबंधित क्षेत्र में चल रहे गतिविधियों से सतत अवगत रहे। उन्होंने कहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसे और अधिक विस्तार देने का काम किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती गुप्ता ने कहा कि बेहतर ‘टीम वर्क’, सतत संवाद और जन सहयोग का क्रम सतत जारी रखा जाए। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत हमें सतत सतर्क और सावधान रहना होगा। पुलिस अधीक्षक ने जिले की सीमा क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए जिले के आंतरिक क्षेत्रों में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी आपस में समन्वय के साथ निगरानी रखने को कहा। उन्होंने जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। अन्य राज्यों से जिले में आने वाले अवैध शराब एवं अन्य वस्तुओं पर जिले की सीमा पर चेक पोस्ट पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3