पीएम मोदी ने दी महिलाओ को रक्षाबंधन का बड़ा उपहार,गैस सिलेंडर हुआ 2 से 4सौ तक सस्ता भाजपा की महिलाओं ने मनाई खुशियां फटाका फोड़कर बाटी मिठाई...

पीएम मोदी ने दी महिलाओ को रक्षाबंधन का बड़ा उपहार,गैस सिलेंडर हुआ 2 से 4सौ तक सस्ता भाजपा की महिलाओं ने मनाई खुशियां फटाका फोड़कर बाटी मिठाई...

पीएम मोदी ने दी महिलाओ को रक्षाबंधन का बड़ा उपहार,गैस सिलेंडर हुआ 2 से 4सौ तक सस्ता भाजपा की महिलाओं ने मनाई खुशियां फटाका फोड़कर बाटी मिठाई...

पीएम मोदी ने दी महिलाओ को रक्षाबंधन का बड़ा उपहार,गैस सिलेंडर हुआ 2 से 4सौ तक सस्ता भाजपा की महिलाओं ने मनाई खुशियां फटाका फोड़कर बाटी मिठाई...


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर देश की करोड़ो महिलाओं को राखी त्योहार पर बड़ा उपहार देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 2 सौ व उज्जवला गैस सिलेंडर में 4सौ रूपये की कमी करने पर भाजपा सहित महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए इसे माता बहनों के लिए रक्षाबंधन का शानदार गिफ्ट बताते हुए फटाका फोड़कर व मिठाई बांट कर खुशियां मनाया 




आज दोपहर प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कैबिनेट की बैठक के बाद सिलेंडर के दाम कम करने की घोषणा किए जाने की जानकारी नगर निगम में अपनी मांगों को लेकर घेराव करने पहुंचे भाजपा पार्षद एवं महिलाओं को हुई तो वैसे ही आंदोलन के पश्चात सभी निगम से निकलकर हिंदी भवन के सामने गांधी पुतला के पास पंहुचा झांट जमकर आतिशबाजी किया तथा एक दूसरे का मुंह मिठाकर गैस सिलेंडर में बड़ी राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर पूर्व प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावर पूर्व सभापति व जिला भाजपा प्रवक्ता दिनेश देवांगन महिला मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता मिश्रा पार्षद एवं मंडल महामंत्री देवनारायण चंद्राकर पार्षद अजीत वैद्य लीना देवांगन चमेली साहू शशि साहू कुमारी बाई साहू पूर्व पार्षद दिलीप साहू मन्नू साहू,राकेश साहू अंजू तिवारी उषा निर्मलकर भास्कर तिवारी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं उपस्थित थी ।
    

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओ को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा मंत्री उषा टावरी ने कहा की वर्तमान में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1100 से अधिक था वैश्विक महामारी कोरोना के बाद आए मंदी व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस यूक्रेन युद्ध के चलते पेट्रोलियम और गैस पदार्थ में लगातार भारी वृद्धि के चलते गैस के दाम लगातार बढ़ रहे थे जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाजपा सरकार महिलाओं की पीड़ा को समझते हुए आज घरेलू गैस सिलेंडर में 2सौ रूपये व उज्जवला गैस में 4सौ रुपए की छूट देकर देश की करोड़ो महिलाओं को राहत दी ही इस अवसर पर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के गरीबों की पीड़ा जानते हैं इसलिए गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास नल जल योजना आयुष्मान योजना शौचालय योजना और उज्जवला गैस योजना जैसे कल्याणकारी योजना लागू की है किंतु महंगे सिलेंडर के चलते देश के गरीब व सामान्य परिवारो का बजट बिगड़ गया था और अब राखी के पूर्व गैस के दामों से होने वाली भारी कमी अब माता बहनों की परेशानी कम करेंगी।

गैस के दाम के कम होने पर खुशियां मनाने वालो में सुरुचि उमरे, शशि चौहान, हेमिन वर्मा सुलोचना वर्मा, देवसिर साहू, मधु यादव,पार्वती सेन, पूजा साहू, शांति महार,अंजू तिवारी,उषा निर्मलकर, नंदनी सहारे, मीना साहू, रसीला साहू, सुंदर बाई सांवरे राम भाई महार कार्तिक सिंह मनोज साहू दशरथ साहू खम्हनदास मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3