सरस्वती शिशु मंदिर घीना में किया गया भव्य दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन
सरस्वती शिशु मंदिर घीना में किया गया भव्य दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन
सरस्वती शिशु मंदिर घीना में दिनांक 19 अगस्त 2023 एवं 20 अगस्त 2023 तक दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद एवं बौद्धिक प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन दिन शुक्रवार को शाम 5:00 बजे जिला ग्राम भारती के समस्त निर्णायको का आगमन हुआ जिसमें रात्रि भोजन के बाद सामूहिक बैठक रखा गया जिस पर सभी निर्णायकों को अपना-अपना कार्य भार सौंपा गया दिन शनिवार सुबह मैदान का निरीक्षण किया गया और मैदान को तैयार किया गया तत्पश्चात नाश्ता होने के बाद सभी अपना अपना कार्य से निवृत्त होकर स्नान किया तत्पश्चात उद्घाटन का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया
जिस पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार देशमुख अध्यक्षता एम एल ठाकुर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना विशिष्ट अतिथि श्रीमती बिंदु बाई तारम सरपंच ग्राम पंचायत घीना विशेष अतिथि वंदना पारख सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव नंद कुमार ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत हडगहन लता बाई रावटे सरपंच ग्राम पंचायत डेंगरापर डाल चंद जैन समाज सेवी ग्राम घीना सुखराम पटेल ग्राम पटेल घीना नरेंद्र निषाद अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना सौरभ देवांगन होलसेल कपड़ा दुकान गिरीश बाजार अर्जुंदा हरवंश तारम रेमन सुधाकर एवं समस्त पंचगण ग्राम पंचायत घीना जिला ग्राम भारती जिला बालोद के सचिव सियाराम सार्वा जी जिला ग्राम भारती जिला बालोद के जिला समन्वयक श्रीमान दीपक हिरवानी जी जिला ग्राम भारती के पांच संकुल से आए हुए संकुल प्रमुख मालीघोरी चेमन लाल साहू , झलमला संकुल श्री दुलार पटेल जी करहीभदर संकुल पवन साहू अरमरीकला संकुल संतोष साहू कचांदूर संकुल अशोक कुमार साहू लाटाबोढ़ के प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी पैरी विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनेश्वर साहू कोबा विद्यालय के प्रधानाचार्य विष्णु प्रसाद सिघारे मां सरस्वती, ओम और भारत माता की शैलचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पचात अतिथि स्वागत एवं उद्बोधन का कार्यक्रम संपन्न किया गया उसके बाद सभी निर्णयको को शपथ दिलवाया गया उसके बाद बच्चों को शपथ दिलवाया गया फिर खेल का आयोजन प्रारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम गेड़ी दौड़ का खेल कराया गया
बारी-बारी से सभी खेल का शुभारंभ होते गया और अपने-अपने क्षेत्र पर कबड्डी खो-खो 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ 600 मीटर दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेंक तवा फेक दिन शनिवार 19 अगस्त 2023 को शाम होते तक आधा खेल पूर्ण हो गया बच्चे शेष खेलों का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2023 दिन रविवार को रखा गया जिस पर पुनः मां सरस्वती ओम भारत माता की पूजा अर्चना कर खेल का शुभारंभ किया गया जिसमें बच्चे हुए से इस खेल कबड्डी फाइनल खो-खो फाइनल रिलेरेस फाइनल का खेल संपन्न किया गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सुरेगांव अध्यक्षता सुखीराम पटेल ग्राम पटेल घीना विशिष्ट अतिथि टेक राम सिंह संयोजक सरस्वती शिशु मंदिर घीना कालू राम सिन्हा अलख राम सिन्हा विशाल सिंह भुआर्या खंभन साहू समाज प्रमुख साहू समाज नकुल सिंहा हरिराम ठाकुर ग्वाल सिंह ठाकुर और सरस्वती शिशु मंदिर घीना के समस्त पालक गण कार्यक्रम को उद्घाटन से लेकर समापन तक सहयोगी विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर सूरेगांव की दीदी जी पूजा देशमुख ,सरस्वती शिशु मंदिर कोबा के दीदी डीगेश्वरी, खिलेश्वरी एवम् आचार्य श्री नारद राम भुआर्य एवम् एवं सरस्वती शिशु मंदिर घीना के समस्त स्टाफ प्रधानाचार्य श्री गोविन्दा सिन्हा, खुशबू साहू मोनेश्वर ठाकुर विभा सिंहा पायल सिन्हा डीलेश्वरी यादव एवं पूजा निषाद सभी ने विशेष सहयोग दिए।
कार्यक्रम को दो दिन तक सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ग्राम घीना के समस्त नागरिकों का विशेष सहयोग प्रदान हुआ राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष श्री जोहर तारम, डोमार सिंह सिन्हा,घनश्याम ठाकुर, भीसम ठाकुर, कृष्णा राम ठाकुर महेश कोठारी लगन तारम बाबू लाल बीरेंद्र तारम आदि सभी ने विशेष सहयोग प्रदान किए हैं।
पुरुस्कार विवरण
भईया कब्बडी प्रथम स्थान जगन्नाथपुर
भईया कब्बडी द्वितीय स्थान अरमरी कला
खो खो भईया प्रथम स्थान
पैरी
खो खो भईया द्वितीय स्थान
पुरूर
रिले रेस भईया प्रथम स्थान
सम्बलपुर
रिले रेस भईया द्वितीय स्थान
कलंगपुर
बहन कब्बड़ी प्रथम स्थान
पुरूर
बहन कबड्डी द्वितीय स्थान
दुधली
बहन खो-खो प्रथम स्थान
पैरी
बहन खो-खो द्वितीय स्थान पुरुर
रिले रेस बहन प्रथम स्थान संबलपुर
रिले रेस द्वितीय स्थान कलगपुर
संकुल में प्रथम स्थान
सरस्वती शिशु मंदिर झलमला 189 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया
संकुल में द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर कचांदूर 115 को लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया
दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद बौद्धिक एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता में कुल 43 विद्यालयों से 31 विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें भैया 325 बहन 344 कुल 669 भईया बहन ने भाग लिया संरक्षण दीदी आचार्य जी 48 दीदी 21 आचार्य जी कुल 69 द्वितीय आचार्य जी थे.