आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार तैयारियों में जुटी
बेमेतरा:- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार तैयारियों में जुटी है ।2024 के लोकसभा चुनाव के पहले यह 2023 के विधानसभा चुनाव की की सीसी सीसी एक सेमीफाइनल है इस चुनावी रण को फतह करने के लिए भाजपा के प्रवासी विधायक विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर प्रदेश कांग्रेस सरकार की कमियों स्थानीय विधायक के भ्रष्टाचार को उजागर करने कार्यकर्त्ताओ से सीधे चर्चा व केंद्र मोदी सरकार की योजनाओं को प्रचार प्रसार का काम कर रहे है।इसी कड़ी में बेमेतरा विधानसभा की जिम्मेदारी बिहार प्रदेश के प्राणपुर विधानसभा के विधायक भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री निशा सिंह संभाली हुई है विधानसभा में चारो मंडल के दौरा करने के बाद अब शक्तिकेन्द्र में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुँची इस कड़ी में 27 अगस्त को देवरबीजा शक्तिकेन्द्र की बैठक देवांगन भवन में हुई जहाँ लगभग आधा सैकड़ा लोगो ने केंद्र की मोदी सरकार की रीति नीति उनके गरीब कल्याण सुशासन कार्यो व भाजपा प्रदेश के संगठनात्मक कार्य से प्रभावित होकर भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल के नेर्तृत्व में लगभग आधा सैकड़ा लोगो ने भाजपा प्रवेश किया जिसमे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व ग्राम उपसरपंच व क्षेत्र में अपने सामाजिक कार्य से पकड़ रखने वाली मातृ शक्ति अलग अलग ग्राम के शामिल है ।
बैठक में प्रमुख रूप से बिहार प्राणपुर विधायक निशा सिंह,भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र,पूर्व प्रदेशमंत्री संध्या परगनिहा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ललिता साहू,मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,यशवंत वर्मा,महामंत्री गौकरण साहू,डोमेंद्र राजपूत,पोषण वर्मा ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,वरिष्ठ नेता प्रीतम चन्देल,संजीव तिवारी, विनोद दुबे,हर्ष तिवारी,रीना साहू,ममता देवांगन सुनीता यादव शक्तिकेन्द्र के प्रभारी संयोजक,सहसंयोजक बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।भाजपा प्रवेश विशाल देशलहरे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बेरला,हीरालाल सोनी,रवि तुरकाने,डोमन वर्मा रामचरण वर्मा,ढेलु राम यादव,फेकू साहू,ठलेशर साहू,रामायण धुर्वे,उमेन्द्र पूरी गोस्वामी,तिरिथ राम ठण्डन,नीता साहू,कौशल्या साहू,रेखा कुर्रे,पूजा शर्मा,अनिता टावरी,किरण देवांगन,उत्तरा साहू,कुमारी विश्वकर्मा,चितरेखा साहू,रश्मि पाल,रजवंतीन गोयल, इन्दौरीतिन गोयल ,उदय साहू उपसरपंच सहित बिरौदा से 10 अन्य लोगो ने किया वही केशडबरी से योगेंद्र निषाद टिकेश्वर यादव के अलावा12 अन्य लोगो ने भाजपा प्रवेश किया इन सभी को विधायक निशा सिंह ने भाजपा गमछा पहनाकर पार्टी स्वागत अभिनंदन किया।
बैठक की प्रारंभ सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री की मन की बात से हुआ जहाँ सभी कार्यकर्ताओं ने श्रवण किया इनके बाद सभी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव संबंधित चर्चा किया व सुझाव मांगा गया बैठक को संबोधित करते हुए निशा सिंह ने कहा हम लगातार विधानसभा के हर मण्डल कई ग्राम में जा रहे है के कार्यकताओ में उत्साह है वही जनता कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी जमीनी स्तर में कोई काम नही है सबने आगामी चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने को तैयार बैठे है ।बस हम सब प्रत्येक कार्यकर्ताओं यह चुनाव युद्ध के रूप में लड़ना है कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नही किया है हमे इस बात को घर घर तक ले जाना है बताना है भाजपा की सरकार बनेगी तो 16 लाख आवास जो केंद्र से स्वीकृत है उसमें हस्ताक्षर करके ही मुख्यमंत्री अपने आवास में जायेगा । आयुष्मान कार्ड लागू हर जगह करेंगे धान खरीदी के मामले में हम कांग्रेस से 20 ही रहेंगे साथ ही साथ केंद्र की योजनाओं के लाभार्थी से संपर्क कर बताइए यह कार्य भाजपा ने किया कोरोना काल मे भारतवासी के साथ खड़ा रहा वह भाजपा सरकार कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज प्रत्येक लोगो को लगाने कार्य किया केंद्र सरकार ने हमे कमर कस लेना है अंतिम में इतना ही कहूंगी की यह आप लोगो के उत्साह ही बता रहा है कि कांग्रेस की विदाई तो अब तय है।वही विधायक निशा सिंह सहित विधानसभा के प्रमुख नेता गण जनपद सदस्य केशर सोरी के यहाँ भोजन ग्रहण किया अंतिम में संपर्क से समर्थन अभियान के तहत सामाजिक ,राजनीतिक, धार्मिक वरिष्ठ कार्यकर्ता से मिलकर मोदी सरकार की नीतियों को बताकर उनके कार्य बताकर समर्थन मांगा जिसमे ग्राम में भुनेश्वर देवांगन, मुकेश देवांगन,हेमलाल देवांगन,अशोक देवांगन विष्णु देवांगन सहित अन्य लोगो के घर जाकर भेंट किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा ,मण्डल,शक्तिकेन्द्र के समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जनप्रतिनिधिगण वरिष्ठ नेता सही सक्रिय कार्यकर्ता व मातृ शक्ति उपस्थित थे।